ये वाकया उस समय का जब मैं हरिद्वार में जोब करता था और फैमली आगरा रहतीं थी तो मैं महीने में एक बार दो दिन लिए आगरा आता जाता था इसलिए परिवार से दूर रहने के कारण मुझे मोबाइल की जरूरत पड़ी, खैर ज़िंदगी ऐसे ही चलतीं रहीं, मेरे साथ में काम करने वाले साथी अक्सर मिस्डकाल के अपने किस्सें बताया करतें थें मैं भी इन्टरेस्ट से सुना करता था तो मैं उनसे कहता कि यार मेरे मोबाइल पर तो कभी ऐसा कोई मिस्डकाल कभी नहीं आया मैं भी सोचता कि ये लोग मुझे अपने मिस्डकाल के रोमान्टिक किस्सें बढ़ा चढ़ा कर बतातें हैं। खैर एक दिन ऐसा हुआ मैं आगरा आया था और वापस हरिद्वार बस से जा रहा था नाइट बस सर्विस थी सुबह 6.30 बजे हरिद्वार पहुँच जाती है, हरिद्वार से पहले मेरे मोबाइल पर एक मिस्डकाल आया, फिर मैने कोल किया तो दूसरी तरफ से बोला गया किसी का नाम लेकर कि उनसे बात करा दो, उधर कोई गाँव की औरत बोल रहीं थीं क्योंकि उस की भाषा ही ऐसी थी, मैने कहा कि आपने नम्बर कहाँ मिलाया है तो उसने किसी गाँव का ही नाम बताया, मैने कहा कि मैं हरिद्वार से बोल रहा हूँ तो वह बोली अरे! दइयां जू मा कैसो पहुँच गयौ और काट दिया, मुझे उसकी बात पर बहुत हँसी आयी, खैर 5 मिनट बाद उसी नम्बर से फिर फोन आया और उसने पहले की तरह फिर बोला, मैने फिर वैसे ही कहा तो वह बोली अरे! दईयां जू मा पे फिर से पहुँच गयौ, सच इस घटना से आज भी मुझे हँसी आ जाती है।
-
God has sent all of us on the earth,
with a UNIQUE GIFT of BLESSINGS.
Its our RESPONSIBILITY to FIGURE IT OUT
and UNBOX our UNIQE GIFT to ENJOY & make this BEAUTIFUL LIFE meaningful.
BEFORE IT'S TOO LATE!!!-
Two different and imperfect
person get entrenched in
a perfect relationship
for lifetime to share
their worries, happiness,
problem's & everything
and become perfect
is called marriage........-
जिसको सारी तकलीफे सुनाया करते हो,
कभी उसके मन को भी पढ़ लिया करो ।-
सोचता हूँ क्यूँ ना,
आज मै कुछ तेरी बातें कर लूँ।
सोचता हूँ क्यूँ ना,
बिछड़ी यादो से मुलाक़ात कर लूँ।
जो दिए तूने तोहफ़े मुझे कभी अपना समझकर,
सोचता हूँ क्यूँ ना,
आज उन्हें जलाकर कोई नई शुरुआत कर लूँ।
-
हम वो शख्स नहीं,
जो इश्क की इबादत छोड़ दे।
वर्षो से पाला है जिसे दिल में,
फिर कैसे उसकी आदत छोड़ दे।-
They knew each other In the best way
From favorite colour to their hatest food
From funniest incident to their terrific fears
From smile to their sadness
From secrets to their regrets
Still they parted away saying ,
You never knew who I am
And what I wanted...!
-
Tears never lie ,
but 'die' up very soon,
to make us live again❤-
जिंदगी do दिन ki hai ,
एक din apke हक me ,
एक din apke खिलाफ़ ,
जिस din apke हक me ho ,
गुरूर mat karna ,
और ,
जिस दिन khilaf ho ,
थोड़ा sa सब्र jarur rakhna ......
-