Nothing could match that feeling when you have 2am call with your best friend.......
-
It all started from late night chats
Those 2 am chats became deep and more meaningful with time we spend together ❤️-
चाहे तो बात करना,
या कर देना Whatsapp,
Hike पर Sticker भेजना,
या कर देना एक दफ़ा Nudge,
Messenger से करना Ping,
या Facebook पर करना Add,
Sarahah तो हुआ पुराना, उसमें मज़ा नहीं आएगा,
प्यार भरा Email भी, तुझसे अब कहाँ लिखा जाएगा..
Video Call करना तू मुझको,
Google Duo है latest app,
करेंगे Setting Volume की फिर से गर करेगा Skype पर Chat,
ये भी तुझसे न हो पाए तो भेजना एक छोटा संदेस,
इस से ज़्यादा क्या लिखूँ मैं
Miscall को अब कहाँ Fit करूँ मैं??
इतनी सी ख़्वाहिश है मेरी,
हम तुम दोस्त बन जायें फिर से
Pizza Date की कसम तुझे है
Coffee Date पर ले जाना तू,
बीती बातें भुला कर सारी,
Call मुझको कर देना तू !!
- अब भी तेरे इंतज़ार में
मेरे Phone में तेरे Number पर Set Custom Ringtone.. !!-
Teri pehli mohabbat ka sadqa,
Mere yaar mujhe nehi chahiye..
Tere pichle kiye wadon ka hisab,
nehi chahiye.
Tujhe jis din se dekha, apna maan liya..
Main to tere zindegi se bhi aakhri
mohabbat ka murid hun..-
अगर मैं आसमान हूँ, तो वो चाँद सी है,
बेसुर जिन्दगी में पायल के मधुर झंकार सी है,
थोड़ी चंचल, मासूम छोटे बच्चे की मुस्कान सी है,
और ज्यादा नही कहूँगा, बस उसकी दोस्ती मेरे लिए साँस सी है।-