समझौता
एक दिन समझौता करना
ही पड़ेगा तुझे
जिंदगी जिना हैं तो इतना
तो करना ही पड़ेगा
हार मानकर तुझे वो
अपना ना हि पडे़गा
अपनो के खुशी के
वास्ते तुझे सिर झुकाना
ही पड़ेगा
-
17 APR 2019 AT 17:55
17 APR AT 23:59
उम्र बस एक साल कम होती तो apply कर सकते थे
ये जन्मदिन भी 'काया' इसी अफसोस में बीता ....-
16 AUG 2019 AT 15:25
इंतफाक तो देखिए,
जिस तारीख़ को हमने उनके शहर में आगमन किया था,
उसी तारीख़ को वो हमारे शहर में आगमन करेंगें....
ना कोई दिन में अंतर,
ना कोई रात में अंतर,
जिस तारीख़ को हमारा जाना हुआ था,
उनके शहर से....
उसी तारीख़ को उनका जाना होगा,
हमारे शहर से.....-