Kindly,
Read in a caption 👇
-
#cityofjoy
मैं खुश भी हूँ
उदास भी
राज़ी भी हूँ
ख़फ़ा भी
जो मिला न कभी
उसी से हूँ
जुदा भी..... read more
कभी-कभी मेरे दिल में ख़्याल आता है कि
जैसे तू मुझे चाहेगी उम्र भर यूं ही......
- सहिर लुधियानवी (कभी-कभी, 1976)
-
बड़े अजीब लोग हैं शहर में
महीनों बरसात का इंतजार करते हैं
और जब
बरसात होती है तो खिड़कियां बंद कर लेते हैं ।-
जो आपके संघर्षों का गवाह रहा हो,
हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा रहा,
जिसने आपको गिरते भी देखा हो और बढ़ते भी ,
जो आपके हर पक्ष से वाकिफ़ हो
और आपके हर दौर का साक्षी हो,
ऐसा इंसान आपकी सफलता में आपके साथ
सबसे आगे खड़े होने का हकदार है।
तभी आप सही मायने में सफल हैं।
तभी ज़िंदगी भी आपकी सफलता
पर खुशियां मनाती है ।-
Love is all about choosing the same person every single day.....inspite of all the happenings, consequences, and the outcomes .....
-
Being an old Hindi song lover, I always
try to make my wakeful nights full of melodies and memories as well .-