QUOTES ON #रिया

#रिया quotes

Trending | Latest
3 SEP 2020 AT 7:00

देखता हूँ जब मैं अखबार इंडिया का
समझ आता है ये बाज़ार मीडिया का
कोई सुशान्त का वकील बना बैठा है
कोई बन बैठा है वफ़ादार रिया का

-


14 SEP 2020 AT 15:12

मंज़िल चाहे अलग हो पर,
राह में कोई साथ देने वाला चाहिए।

धोखा देने वाला नहीं...
कोई प्यार जताने वाला चाहिए।💝

-


6 APR 2021 AT 14:17

~यूं तो तुम्हें भुलाना मुमकिन नहीं है मेरे लिए पर कुछ इतना ज्यादा बुरा कर दो मेरे साथ कि तुम्हें याद ही ना करना चाहूं!
😈😈

-


6 APR 2021 AT 7:28

~आंखों में सपने थे,सपनों में अपने थे, अपनों में धोखा था,और धोखे में हम थे!
❣❣

-


13 SEP 2020 AT 9:50

मैंने उस रब से एक दुआ मांगी
कि ऐसा दोस्त देना मुझे जो औरों से अलग हो
उसने मिला दिया मुझे आपसे और कहा
लो संभालो इसे ये बाकियो से जूदा है.. 😛

-


8 APR 2021 AT 7:29

~सब कुछ बेहिसाब ही तो है जिंदगी में..., हमारा प्यार उनके लिए और उनकी नफरत हमारे लिए!
✍🏼✍🏼

-


21 AUG 2020 AT 5:22

एक बात पूछनी थी,,
जेल में बंद
रिया को बंदरिया बोल सकते है
♥️😀🤔😪😴🤣😄

-


7 APR 2021 AT 12:03

~नमी मौसम में नहीं है,मौसम गम में हैं!
👑👑

-


6 APR 2021 AT 0:51

~शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए पर तू रुकी नहीं वापस जाने के लिए...,
अपना अपना कह के तूने सपने तो हजार दिखा दिये अपने तो तुमने नाम के हजार बना लिये!
🙃🙃❤

-


11 APR 2021 AT 7:06

~तेरी खामोशियों में ढूंढ रही थी मैं मेरे सवालों के जवाब पर कमबख्त खामोशी तेरी एक नया सवाल कर गई!
😒😒

-