QUOTES ON #बालाघाट

#बालाघाट quotes

Trending | Latest
14 SEP 2021 AT 18:21

तुम बालाघाट में इंदौर स्वीट सेव सी , मै बनारसी पान प्रिये
तुम बिस्कुट Parle-G सी, मै कुल्हड़ वाली चाय प्रिये...।

-


8 JUN 2024 AT 16:15

सफलता का सूत्र यह है की
कड़ी मेहनत+धैर्य+अनुभव+संघर्ष

-


21 JUL 2021 AT 12:51

तुम शहीदो कि नगरी शाहजहाँपुर वाली प्रिये
मै भी Aboo Bo माइंस बालाघाट वाला प्रिये

-


17 JUL 2021 AT 15:12

मै जिंदा हूँ तो मुझको भाता है बालाघाट
मै मर भी गया तो भूल न पाऊँगा बालाघाट
तुने प्राकृतिक सौंद्रता से स्वयं को किया आबाद
रग-रग मे समाया मेरा प्यारा बालाघाट

जाऊँ मै कही दूर तुझसे छुटता नही तेरा साथ
कानो मे मेरे गूँजता है मेरा बालाघाट
सब चाहते है रहना बैंकाँक सिटी में
मुझको मेरा बैंकाँक लगे मेरा प्यारा बालाघाट

नही चाहिए मुझको जन्नत भी ए बालाघाट
मै हर जन्म तेरा साथ चाहता हूँ मेरा बालाघाट
मैंगनीज माइंस , लाँजी किला पहचान है मेरी
तुने हमको "प्रवीण" बनाया है बालाघाट ।



-


22 JAN 2022 AT 17:41

कायनात–ए–जंग में जनाजा उठ गया
महोब्ब्त–ए– कातिल मेरी दिलरूबा निकली

-


22 JAN 2022 AT 17:38

अपना भी कोई ऐसा यार हो
जब ज़माना खिलाफ हो तो वो साथ हो

-


3 MAY 2018 AT 22:27

हर इक राहों में हम जिनकी, बिछाऐ खाट रहते हैं।
चुराकर वो नज़र हमसे, बहुत खुर्राट रहते हैं।।
खुदायां ये बता दो बस, की दिल कैसे चुरा लाऊं।
पता मालूम हैं मुझको, वो बालाघाट रहते हैं।।

-


13 JUN 2021 AT 11:22

शहर तो सभी पसंद है हमे
पर मोहब्बत बालाघाट से है ।

-


29 FEB 2024 AT 20:53

बालाघाटी कि भी बात कुछ कम नही
भले ही हो छोटा फिर भी [ इन्दौर, जबलपुर]
कि टक्कर में है बोले हम भी किसी से कम नही
तभी तो आते है सिवनी, मण्डला से छात्र यहां
और बालाघाट कि नोट्स मंगाते दुर जहां
रगड़ते खुद vision, Micro अनेको लाइब्रेरियो में वहां
तब जाके निकले परीक्षा 1 यहां
इन्दौर, जबलपुर वाले सोच में पड़े बोले
हमें भी लगे रात-दिन यहां
फिर भी न कर पाये हम टाॅप वहां
वाकई बालाघाटी सा दम किसी में भी नही...

-


24 JAN 2022 AT 19:51

आरजू मुक्मबल होती कहा है
कोई पूछे हमसे महोब्बत अधूरी होती क्या है

-