तुम बालाघाट में इंदौर स्वीट सेव सी , मै बनारसी पान प्रिये
तुम बिस्कुट Parle-G सी, मै कुल्हड़ वाली चाय प्रिये...।-
सफलता का सूत्र यह है की
कड़ी मेहनत+धैर्य+अनुभव+संघर्ष-
तुम शहीदो कि नगरी शाहजहाँपुर वाली प्रिये
मै भी Aboo Bo माइंस बालाघाट वाला प्रिये
-
मै जिंदा हूँ तो मुझको भाता है बालाघाट
मै मर भी गया तो भूल न पाऊँगा बालाघाट
तुने प्राकृतिक सौंद्रता से स्वयं को किया आबाद
रग-रग मे समाया मेरा प्यारा बालाघाट
जाऊँ मै कही दूर तुझसे छुटता नही तेरा साथ
कानो मे मेरे गूँजता है मेरा बालाघाट
सब चाहते है रहना बैंकाँक सिटी में
मुझको मेरा बैंकाँक लगे मेरा प्यारा बालाघाट
नही चाहिए मुझको जन्नत भी ए बालाघाट
मै हर जन्म तेरा साथ चाहता हूँ मेरा बालाघाट
मैंगनीज माइंस , लाँजी किला पहचान है मेरी
तुने हमको "प्रवीण" बनाया है बालाघाट ।
-
कायनात–ए–जंग में जनाजा उठ गया
महोब्ब्त–ए– कातिल मेरी दिलरूबा निकली-
हर इक राहों में हम जिनकी, बिछाऐ खाट रहते हैं।
चुराकर वो नज़र हमसे, बहुत खुर्राट रहते हैं।।
खुदायां ये बता दो बस, की दिल कैसे चुरा लाऊं।
पता मालूम हैं मुझको, वो बालाघाट रहते हैं।।-
बालाघाटी कि भी बात कुछ कम नही
भले ही हो छोटा फिर भी [ इन्दौर, जबलपुर]
कि टक्कर में है बोले हम भी किसी से कम नही
तभी तो आते है सिवनी, मण्डला से छात्र यहां
और बालाघाट कि नोट्स मंगाते दुर जहां
रगड़ते खुद vision, Micro अनेको लाइब्रेरियो में वहां
तब जाके निकले परीक्षा 1 यहां
इन्दौर, जबलपुर वाले सोच में पड़े बोले
हमें भी लगे रात-दिन यहां
फिर भी न कर पाये हम टाॅप वहां
वाकई बालाघाटी सा दम किसी में भी नही...
-