मैं उस राहों से गुजरती हूं
जहां मेरा मन सुकून से मुस्कुराता है,
और बार बार यही सोचती हूं की,
अगला नंबर मेरा कब आता है
पैरों में पायल,हाथो में कंगन
लहंगा चोली पहन कर
डांडिया लेकर मेरा मन हमेशा सपनों में
खेलने जाता हैं.......
"हाय" सपनों में भी क्या असल में गरबा
का खेल खिलाता है,
झूम झूम कर क्या रास रचाता
सपना ही सही पर हकीकत दिखाता।
-
18 OCT 2023 AT 0:50
14 OCT 2018 AT 21:11
याद है मुझे....
....नही भूलूंगा तुझे...
जब High School के क्लास में थे...
और स्वतंत्रता दिवस के दिन तुमने वो डांडिया खेले थे
Note:-वो क्या है ना tv पर डांडिया नृत्य देखकर यादें नई हो गई...
@और वो high schhol की पुरानी यादेँ
-
11 OCT 2021 AT 23:50
नवरात्रि के गरबे और डांडिया कार्यक्रम में शामिल होने वाली सभी बहनें लव जिहाद के शिकारियों से सावधान रहें,
इस नवरात्रि में देवी शक्ति का करके ध्यान सभी लव जिहादी शिकारियों का संहार करें।
जय माता दी 🔱🙏🔱-