झूठ बोलना छोड़ दिया हमने,
उम्र का तक़ाज़ा है,
"याद नहीं रहता", इसलिए! 😁-
कलम में भी तू ही नज़र आता है,
स्याही से तेरी ख़ुशबू आती है,
कागज़ से भी
तेरे स्पर्श की वैभव गूंजती है !-
पता नहीं
हम कौन से भगवान पर विश्वास करते हैं,
लोभ में आकर,
हम मंदिर भी बदल डालते हैं!
জানিনা
কোন ভগবান কে বিশ্বাস করি,
লোভে পরে আমি,
মন্দির ও বদলে ফেলি!-
अगर सूक्ष्मता से अवलोकन नहीं करोगे, दुनिया तुम्हें रौंद डालेगा
अवलोकन हमें अपने कार्यों को बेहतर बनाने में मदद करते हैं!-
इत्तेफाक को अभिनय ही रहने देते!
'इत्तेफाक' और 'यकायक' का फर्क
तुम कभी समझ ना पाये,
अनायास बनाम अप्रत्याशित,
प्रेम पीस जाता है उनके बीच!
-
हवाओं का
शांत वृक्षों को छेड़ना
उनके प्रति उनका प्रेम है और
वृक्षों को झुक जाना
अपने प्रेम के प्रति समर्पण।-
घड़ी तो तुम्हारे पास भी हैं,
एच एम टी हो
या
टाइटन
या
टैग ह्यूअर,
समय तो सभी घड़ी दिखाती है!
बस समय नहीं है तुम्हारे पास मेरे लिए,
चलो ठीक है,
समय रहते मेरे चिता पे मिलने आ जाना!
-
उदास,बिखरा,फीकी,नीरव
💄💅🧴💄💅🧴💄💅
आज साड़ी उदास है,
काजल बिखरा हुआ,
फीकी है होठों की लाली ,
इत्र भी नीरव है,
ये सजना संवरना बेमानी है,
तुम जो मुझे ना निहारो!-