QUOTES ON #आत्मश्लाघा

#आत्मश्लाघा quotes

Trending | Latest

धरा का ऊष्मित होना
बादलों द्वारा थाह लेने बूँदों का बरसना

बीजों का वृक्ष बनना
वृक्षों का पुष्प पश्चात् फल देना

स्तन में दूध आना
गर्भिणी का शिशु को जन्मना

ये सर्वोच्च स्थिति
है आत्मश्लाघा की
जहाँ मूल अपने सर्वश्रेष्ठ का
जग को प्रत्यक्षीकरण करता है

सुकून से आँचल में सिर रख के सोता
जहाँ पुरुष स्त्री के सीने से लग के रोता है ॥

-



किसी के योगदान को नकारना और खुद
की बड़कई गाना आत्मश्लाघा के अतिरिक्त
कुछ नही है.

-


15 SEP 2019 AT 5:51

आत्मप्रशंसा (आत्मश्लाघा), एक ऐसी मानवीय कमजोरी है जो उच्च पदस्थ नेताओं में इतनी बड़ी मात्रा में पाई जाती है कि बेचारे की वस्तुपरक मुल्यांकन की क्षमता बिल्कुल कुन्द हो जाती है। किसकी हिम्मत कि उसके आँखों के आगे लगे पर्दे को हटा दे?
और लिखने छपने वालों में ? अरे जनाब, पूछिये मत। सर के बाल से पाँवों के नाखूनों तक, शत प्रतिशत आत्मश्लाघा; छपास रोग से ग्रसित:
"भाई, दवा लो।"
"नहीं लेता!"
एकदम वैसे वाले ग्रसित।

-