Ravi Shankar Jaipuriar  
573 Followers · 492 Following

read more
Joined 16 February 2018


read more
Joined 16 February 2018

Some mornings are just meant for whiling away your time,
Keeping brooding and scribbling on your phone is divine.

-


19 APR AT 17:15

Of, By & For the people is democracy;
But your pocket be filled with money.
Or else you can't contest any elections;
That's what say the laws & Constitution.

-


19 APR AT 16:51

दंगल-अखाड़ों के खलिफा जैसे चलते हैं ये राजनितिक लोग। दिमाग में भी भूसा भरा लगता है; ये भारत की राजनीति का दुर्भाग्य है कि एक से एक नमुने आपको ताल ठोंकते मिल जाएंगे। बस एक ही बात सबसे जरूरी है कि आपको काले धन की धुलाई करके सफेद करना आता हो।
These political people walk like Khalifas in wrestling arenas. Their minds also seem to be filled with straw; it is the misfortune of Indian politics that you will find one specimen after another clapping. Only one thing is most important that you should know about black money.

-


15 APR AT 21:22

जिनमें क्षमता नहीं होती है
वे बस हवाई किले बनाते हैं;
करन धरना कुछ है नहीं;
रेत के घर बनाते रहते हैं !

-


15 APR AT 14:36

There was in my life a period of time,
Fantasy clock always made a chime.
Then, I don't know why,
I started to keep away.
Not because my imagination flight,
Had started to wane, getting slight;
But my interests, all got drifted,
To traitors and politics on board.
What a waste of time it has been,
Criminals, liars are there to be seen.
You better keep away from politics,
More criminals there than all our societies.
Don't get disturbed about what's there to be seen,
Go to the writing desk and keep up your writing.

© Ravi Shankar Jaipuriar

-


3 APR AT 20:19

लंपटबाजी देखनी हो तो उर्दू शायरी में आओ;
तुम्हारे शहर और गांव के लफंगे मात खा जाएं।

-


17 MAR AT 8:58

कहने को सबके पास कुछ ना कुछ तो है;
इनमें से कुछ तो कह देते हैं अपनी बातें;
लेकिन अनेक ऐसे हैं जो कभी कुछ नहीं कहते।
तो भाई यह बताइए, अगर आप बोलेंगे नहीं,
तो हम आपकी बात समझेंगे कैसे?
और चेहरा भी आप ऐसा बना कर रखते हैं,
जैसे कहने को आपके पास कुछ है ही नहीं,
जबकि सच्चाई तो यह है
कि आपके पास बहुत कुछ कहने को है।
तो अब ज्यादा सोचिए नहीं; बस कह डालिए।

-


17 MAR AT 7:33

हिन्दी में कुछ भी टाइप करने के लिए रोमन लेटर्स में टाइप करो, आपको देवनागरी का ऑप्शन मिल जाएगा; आप उसका इस्तेमाल कर लें। ये सुविधाजनक है। मेरे खयाल से देवनागरी कीबोर्ड से ज्यादा आसान है।
To type anything in Hindi, type in Roman letters, you will get the option of Devanagari; You use it. It's convenient. I think it is easier than Devanagari keyboard.
(Google translation)
Using Gboard

-


14 MAR AT 18:27

वैचारिक उत्कर्ष की उत्कृष्टता
ऊँचे और ऊर्ध्व आज भी जाती रहती,
कि फिसलनों ने ऐसा गिराया,
मनुष्य की वैचारिकता ही कुन्द हो गई।

-


9 MAR AT 19:28

अगर दर्द ही बोलने लगे,
तो कवि कैसे क्या लिखे;
"कहो कैसी हो?" का जवाब प्रेयसी क्या दे?
बस यही न कि, "ठीक ही हूँ!" और क्या कहे?
दर्द का काम है सीने में बने रहना;
चेहरे पर मुस्कराहट बिखेरे रहना!
अगर दर्द बोलने लगे,
वो दर्द भला दर्द रहे?

-


Fetching Ravi Shankar Jaipuriar Quotes