बीजेपी सहित सभी पूर्ववर्ती सरकारें
यही मान कर चल रही है कि गॉंधी ने
जो मुस्लिम प्राथमिकता वाला इतिहास लिखा,
वहीं से नये भारत का इतिहास शुरु होता है,
"इश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान"
से गॉंधी भ्रमित कर गये हिन्दुस्तान!
मुसलमानों के लिए पाकिस्तान बनवाया और
शेष भारत हिन्दुओं के लिए नहीं बनने दिया,
इसे धर्मशाला बना दिया।
इस तरह १४-१५ अगस्त से संवैधानिक रूप से
नयै इतिहास का प्रारंभ हुआ;
और सनातन इतिहास का नामलेवा न रहा।
सुप्रीम कोर्ट भी हिन्दुओं से उनके
सनातनी अस्तित्व का प्रमाण मांगने लगा।-
Since I made m... read more
If my favourite things disappear all of a sudden,
That will certainly for a moment he me frightened;
But I won't allow this for everything to make an end.
I'll choose another platform, make new friends.-
ओ प्यारे बादल, आओ कि तुम्हारा स्वागत है,
मेरे ऑंगन तुम आओ यहॉं झमाझम तुम बरसो।
प्रचण्ड झुलसती ज्वाला से राहत हमें दिलाओ।
घनघोर घटाओं. हमारे खेतों को तुम्हारी चाहत है।
-
हर दिन एक नई कहानी है;
आज यहॉं बारिश हुई है;
ठण्ढी ठण्ढी हवा सुहानी है!
बस पड़े रहो बिस्तर पर
चाय की प्यालियों आती रहे;
आज तो बस अलसाना ही है।
यही फर्क कल्पना की प्रेयसी
और घर की मालकिन में है,
बहुत हो गई चाय, अब जगना ही है।
जगे नहीं कि फेहरिस्त सामने है
जाइए ताज़ी सब्जियॉं ले आइए,
हर दिन एक नई कहानी है।
-
Keeping achievable desires
get you happiness and enable you
to set higher goals.
Though failures teach lessons,
not everyone can afford failures,
they are costly teachers.-
कभी आगे, कभी पीछे रहे;
चलते समय के साथ हम रहे;
भागते पलों को पकड़ते रहे।
-
I've been trying,
As hard as I can,
To keep with time flying
And get all in my span.-
Om ॐ is the Cosmic Naad,
World wouldn't have existed without.
Every movement has a rhythm,
Loud be it heard or just ultrasound.
Chirping of birds or beats of heart,
World is filled with melody of songs
-
काज ऐसे कीजिए कि हृदय आल्हादित होय,
जग का हो कल्याण, पुरखे लज्जित ना होंय।
पूत सपूत तो मान अखण्डित,
पूत कपूत तो मान विखण्डित!-
As age prevents me to dive in,
Happiest moments have been,
Watching children play in rains!-