Ravi Shankar Jaipuriar   (Ravi Shankar Jaipuriar)
615 Followers · 368 Following

read more
Joined 16 February 2018


read more
Joined 16 February 2018

If you hate me,
I have both of the choices,
To hate you in equal measure
Or ignore you completely;
That depends ...
On what you deserve.

-



जब जब कॉलेजों के सेसन खत्म होते हैं,
हमारे बिछड़ने के घाव हरे हो जाते हैं।

-



नौकरियॉं पाने की जद्दोजहद,
कभी ये कम्पिटीशन कभी वो इन्टरव्यू!
सालों निकल गए पाने में ढंग की नौकरी।
जिसके इश्क में दिवाने थे, कहीं और गई,
दोस्ती यारी सभी पीछे रह गई,
चैन की नौकरी तो एक मिली;
बाकी सब चैन ले गई।

-



I tried the whole day to achieve my target,
With a lot of beatings n failures I made it.

-



I can't keep all books, because it's humanly impossible;

I'll try to keep as many interesting books as possible.

-



बाप के पैसे से गुलछर्रे उड़ाए जाते हैं
फर्क नहीं पड़ता कि पैसे निकल जाते हैं।
जब जिम्मेदारी सर पे चढ़ के जाती है,
तब जाकर जीवन में परिपक्वता आती है।

-



एक मच्छर तुम्हारा ख़ून चूस रहा होता है,
तुमसे रहा नहीं जाता;
चटाक्क चलाकर उसका खून कर देते हो।





ये हरामखोर तुम्हे चूस चूस मोटे हुए जाते हैं,
कोई किसी का बाप नहीं लगता;
तो बताओ क्यों सभी जन मुर्दे बन जाते हो?

-



आपसी मोहब्बतों के सिलसिले,
शुरू हुए तो चल पड़े;
जोड़ियॉं पार्कों में गलबहियॉं डाले
बेसुध पड़े मिलने लगे;
लेकिन तेरे मेरे की सौदेबाजियॉं
देखिए, वहीं के वहीं हैं।

-



भीड़ में गुम होकर रहना, ये हमारा शगल नहीं,
खुद के शाहंशाह हैं, रहना है सबसे अलग सही।

-



Overcoming challenges has taught me,
They only look so, they aren't really big.

-


Fetching Ravi Shankar Jaipuriar Quotes