Ravi Shankar Jaipuriar   (Ravi Shankar Jaipuriar)
584 Followers · 493 Following

read more
Joined 16 February 2018


read more
Joined 16 February 2018
21 MINUTES AGO

पुलिस सिपाही, कोर्ट कचेहरी
हम मामूली लोगों के लिए हैं,
एमपी जज एमेले अफसर,
सारे ह्वीआइपी, राजे महराजे,
गाड़ियॉं हाइवे दौड़ाएं सरासर।

-



एक बड़ी सीधी सादी सी बात सुनी,
"अब पब्लिक को बेवकूफ बनाना
सम्भव नहीं।"
जानकारियां मीडिया पर सवार,
आईं हर आदमी की हथेली पर।

-



फेसबुक की बड़ी एक खूबी है,
आई, तो लोगों ने कलम पकड़ी है।
हमने भी लोगों की सुनी और अपनी कही है।
मोबाइल हाथ में, तो दुनिया साथ में।
हमेशा लगता है, अभी कुछ कहना बाकी है।

-


YESTERDAY AT 16:21

Hello July, welcome,
With rains you come,
Give much needed relief
From scorching sun and heat.
Welcome with coo rain
Where Ican shower take;
Get back n become a child,
Running water n my paper boat.

-


YESTERDAY AT 14:15

रोक न पाओगे ख़ुद को
वादियों के नज़ारे में बहक जाने से;
सारी खुबसूरती ऑंखों से ज़ेहन में
मुकम्मल भर लेने को।

-


YESTERDAY AT 14:15

रोक न पाओगे ख़ुद को
वादियों के नज़ारे में बहक जाने से;
सारी खुबसूरती ऑंखों से ज़ेहन में
मुकम्मल भर लेने को।

-


YESTERDAY AT 14:14

रोक न पाओगे ख़ुद को
वादियों के नज़ारे में बहक जाने से;
सारी खुबसूरती ऑंखों से ज़ेहन में
मुकम्मल भर लेने को।

-


YESTERDAY AT 14:11

रोक न पाओगे ख़ुद को
वादियों के नज़ारे में बहक जाने से;
सारी खुबसूरती ऑंखों से ज़ेहन में
मुकम्मल भर लेने को।

-


YESTERDAY AT 7:34

हम कहते हैं कि हमारा कहा मानिए,
न मानिए तो क्यों, ये तो कहिए।
वैसे हम हमेशा सही नहीं होते,
बड़ी कृपा कि आप बताईए।
तो बस जनाब चलिए कुछ कहिए,
मन का ज्वार भाटा शान्त कीजिए।

-


30 JUN AT 21:19

Thank you June,
For bidding Adieu.
Wait we for Monsoon,
It'll be coming soon.
The Summer heat in going
Rainy days are now coming
There won't be the dust any more
Pleasant waft will scent our doors.

-


Fetching Ravi Shankar Jaipuriar Quotes