QUOTES ON #आक्रोशित

#आक्रोशित quotes

Trending | Latest
21 APR 2020 AT 9:14

बाकी सब चीज़ो पर पहला अधिकार रखते रखते
भावनाओं पर भी पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का ही हो गया है

-


27 JAN 2022 AT 12:37

मन की बात कहने से फुर्सत मिले तो कभी

मन की बात सुन भी लिया करो जनाब????

SSC,RRB

-


15 FEB 2019 AT 13:31

अगले वर्ष वैलेंटाइन दिवस
खरीदो गुलाब जब
थोड़ा सोच लेना तब
बारे में उन शहीदों के
परखचे उड़ा दिए जिन के
जेहाद के मंसूबों ने
खरीद लेना तुम श्रद्धा सुमन
उन परिवारों की याद में
जो कुर्बान हो गए
एक धर्म के उन्माद में
माना न देखा तुमने
राजगुरु भगत सिंह को
पर भुला दोगे कैसे तुम
मानवता के इस वध को
खेला जा रहा है हर पल
मौत का नंगा नाच जहाँ
भूमि थी ऋषि कश्यप की
अमन चैन था कभी वहाँ
कहाँ है जिसे कहते थे स्वर्ग
रह गया बन कर मुर्दाघर
शिव का आह्वाहन करना होगा
हिम पर तांडव रचना होगा

-



#आक्रोशित #क़लम

ढाल बनकर जो खड़े है पाप अत्याचार की।
न्याय उनका भी करें तो जीत हो सरकार की।।
आचरण जिनके घिनोने खून में दुर्गंध हो।
चूर उनका गर्व हो तो हार हो ललकार की।।

✍ 🇨🇮 जयतु भारतम

-