QUOTES ON #KHUDA

#khuda quotes

Trending | Latest
YESTERDAY AT 1:20

"हकीकत सामने हो तो।
चलाकियाँ नहीं चलती।✌

'खुदा, के सामने किसी।✨
की मक्कारी नहीं चलती..!!

-


25 APR AT 14:29

खुदा  खुदगर्ज  है, ये महज़, वहम निकला

वो जितना पीर का था, उतना काफिर का निकला


वो मय सा बटा, हर एक प्याले में

कही इश्क, कही  दुआ, तो कही दवा निकला


खोजते रहे हम, उसे, हर एक काबे में

वो कादिर - ए - मुतलक, हवा निकला


तजुर्बा, एतबार - ए - मुहब्बत का करना था

जो देखा दिल उनका, आईना निकला


ख्वाइश थी, उसे रूबरू देखने की

ना ढूंढ पाए हम, वो सौ दफा निकला

-


23 APR AT 19:59

मां, ख़ुदा तो नहीं पर, ख़ुदा की वो नेमत थी
जो हर दर्द को समझती थी, बांट लेती थी

-


22 APR AT 16:23

इश्क़ लिखूं या इश्क़ पर ग़ज़ल लिखूं,
दिल तोड़ने को मानिंद एक कत्ल लिखूं।

कतरा कतरा पेबस्त होता है रूह में,
जिस्म को साकी, दिल को बोतल लिखूं।

मुझे मिलती नहीं कोई शय लक़ब के लिए,
कैसे सिर्फ दिखाने को ग़लत लिखूं।

तुम्हें मिला तो‌ क्या कोई छोटी बात है,
इस रहनुमाई को खुदा का अदल लिखूं।

इश्क़ रूह की गिंजा है जिस्म का चोला नहीं,
क्यूं ना चाहतों को इश्क़ की नकल लिखूं।

इश्क़ हो जाता है कर नहीं सकते सफ़र,
बेवफ़ाई को रब की रज़ा में दखल लिखूं।

जिसमें नूर ए हक से मुलाक़ात हो‌ जाए,
उस इश्क़ को कैसे ना फिर सफल लिखूं।

-


22 APR AT 12:34

कैसे हटती नज़र उस एक चेहरे से
खुदा ने उस जैसा कोई और बनाया ही नहीं

-


20 APR AT 21:32

खुदा और इंसान के बीच नहीं छिपी है बात कोई,
पहले अगर जागी थी किस्मत तो फिर क्यों है अब सोई।
जो भी करम करे इंसान झाँके उसका हर वक्त खुदा गिरेबान,
अच्छे हों करम तो हो जाऐ वो मेहरबान।
बुरे कर्मों का फल मिलता बुरा मेरी जान।
खोना मत तुम अपना ईमान,
नेकी की राह पर चलना ए इंसान।
मिल जाऐंगी नियामतें जो सब हैं अभी सोई,
के खुदा और इंसान के बीच नहीं छिपी है बात कोई।

-



तड़पना भी एक श्रृंगार है मोहब्बत की..
पल पल मरना भी इश्क का त्योहार सा लगता है।

-


19 APR AT 20:25

Muche yuu rota dekh khuda bhi to rota hoga
Kaise kismat dedi isse , vo bhi to sochta hoga
Soch kar kuch karne ki koshish kuch badalne ki koshish to vo bhi karta hoga
Muche yuu rota dekh mera khuda bhi to rota hoga...

-


18 APR AT 19:27

Jo bure waqt me be
apse Juda na ho
Gaur se dekhna kahin
vah khuda Na Ho

-


17 APR AT 14:45

बाबूजी, क्या नायाब तोहफा हो मेरे लिए आप,
अक्सर आपको देखकर ,अपने आप में खो जाता हूं मैं,
फिर थोड़ी देर बाद ,आपसे लिपटकर रो जाता हूं मैं ,
जब अकेला होता हूं ,आपके ख्वाबों में खो जाता हूं मैं,
फिर थोड़ी देर बाद ,
आपकी तस्वीर को सीने से लगा कर सो जाता हूं मैं।।

शायद साथ रहना खुदा को मंजूर नहीं,
फिर भी एक पल आपका दीदार करके,
दुनिया भर की खुशियां समेट लेता हूं मैं।
जब अकेला राह में चलता हूं मैं,
आपको समीप पाता हूं मैं,
फिर थोड़ी देर बाद ,आपको ढूंढते- ढूंढते रो जाता हूं मैं।।
मिलते हैं सफर में कई लोग मुझको, मगर आपके दीदार
को,तरसते- तरसते सफर में खो जाता हूं मैं।
मंदिर ,मस्जिद, गिरजाघर में घूमा करता हूं मैं,
आपके लिए मन्नत मांगता फिरता हूं मैं।।
अब तो खुदा भी लिपट कर रोया होगा,
आपको और मुझको साथ में पाया होगा,
जन्नत में पुष्प बरसाए होंगे।
वृंदावन के कृष्ण भी वहां आए होंगे,
साथ में.....
आपके और मेरे लिए,
साथ रहने का वरदान भी लाए होंगे।।
चलो अब जाता हूं मैं,
फिर से आपका बेटा बनकर, खो जाता हूं मैं।
अपने आप में आपको ,खोजते- खोजते रो जाता हूं।।

-