Zoya Khaan   (Khaanzoya)
237 Followers · 15 Following

Joined 15 November 2020


Joined 15 November 2020
26 SEP 2024 AT 19:01

जिस इश्क़ का रास्ता हमने चुना है,
उसकी मुश्किलात भी हमें ही कुबूल करनी होंगी।
क्योंकि महब्बत अल्लाह की देन है,
और हर इम्तिहान उसी की रहमत का हिस्सा है।

-


25 SEP 2024 AT 21:40

सजदा हमने किया है उसके इश्क़ का,
तो हर दर्द को भी ख़ुशी समझकर झुकना होगा।
कभी दुआओं में उसके नाम का ज़िक्र होगा,
कभी आंसुओं में भी उसका अक्स नज़र आएगा।

-


24 SEP 2024 AT 22:17

"Come quench this flame," my whispers grew

-


23 SEP 2024 AT 21:57

Hungry for You

Look at me, I’m hungry for sex,
Your touch on my skin, I can’t forget.

-


22 SEP 2024 AT 21:22









-


21 SEP 2024 AT 23:15

I believe the world reflects what we carry inside ourselves. Just like a mirror, it shows us what we choose to see. In my eyes, this world is a reflection of our own thoughts and actions. If we see kindness and goodness within ourselves, that's what the world reveals to us.

-


18 SEP 2024 AT 22:11

— % &रात के सन्नाटे में, बिस्तर पर बिखरी सांसें,
तूने मुझे पटका, जैसे प्यार की एक जंग हो।
जिस्म से जिस्म सटा, तपिश से जलने लगे हम,
आंखों में वही प्यास, जो दिलों को भड़का दे।

Power is always loveless, love is neverpowerless,
तेरी पकड़ में महसूस होती है इश्क़ की ताकत।
Whenever you are near, my excitement for you बढ़ती जाती है,
हर स्पर्श में घुल जाता है चाहत का समंदर।

बिस्तर की सिलवटों में, हमारी मोहब्बत की कहानी,
जस्बातों में घिरते हुए, हो गया हर पल सुहानी।— % &

-


16 SEP 2024 AT 22:55

बस मेरी दुआएँ तुझे घेरे रहें,
तेरी सलामती ही मेरी इबादत है।

-


13 SEP 2024 AT 21:40

Paid Content

-


6 SEP 2024 AT 14:22

बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहीम

मेरे अजीज़ दोस्त, मेरी जान,

अल्लाह ताला तुम्हें इस मुबारक दिन पर ढेर सारी खुशियां अता फरमाए। दुआ करती हूं कि तुम्हारी जिंदगी हमेशा ईमान और बरकतों से रोशन रहे। अल्लाह तुम्हें हर मुश्किल से महफूज़ रखे और तुम्हारी हर दुआ कबूल हो।
तुम्हारे चेहरे पर हमेशा खुशी के फूल खिलते रहें और तुम जिन ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहते हो, अल्लाह तुम्हें वहां तक ले जाए।

जन्मदिन मुबारक हो!

अल्लाह तुम्हारी हिफाज़त फरमाए और हमेशा अपनी रहमतों का साया बनाए रखे।

-


Fetching Zoya Khaan Quotes