रात की रात्रि मे सितारों की
रौशनी में तुम्हारा
इन्तेज़ार रहता है,
चाँद को निहारते हुए
उसकी चांदनी का
इंतज़ार रहता है,
ढूंढ़ने जाए तो जाए कहाँ तुम्हे?
जब भी ढूंढे मेरी निगाहें तुम्हे,
तब तब मेरी निगाहों को
तुम्हे अपना बनाने
का इंतज़ार रहता है-
मैं तुझमे गुजर जाऊँ तु मुझ मे गुज़र जाना
जबसे देखा है इन आखों ने
इन आखों को कोई और नज़र
नहीं आता,
जबसे टकराई ये निघाएं
तुम्हारी निगाहों से
हमे कोई और नज़र नहीं आता,
दीदार हुआ है जबसे तुम्हारे
इस चेहरे का,
हमारे दर्पण मे कोई और चेहरा
नज़र नहीं आता,
जबसे लिया है नाम तुम्हरा इस
जुबान से,
तबसे कोई और नाम इस
जुबान को रास नहीं आता-
ये वो कली है जो मेरे आंगन मे खिली है,
जिसे बड़े प्यार और दुलार से मैंने पला था,
आज वो दुल्हन के रूप में सजी है,
मेरी प्यारी दुलारी देखो कितनी बड़ी हो गयी है,
जिसने मेरा हाथ पकड़ चलना सीखा था,
आज वो किसी और का हाथ थाम चली है,
मैंने सुना था बेटी पराई हो जाती है,
आज वो मंज़र नज़र आ रहा है,
देखो नन्ही सी चिड़िया मेरा घोसला
छोड़ एक नए घोसले को सवारने चली है-
तेरा यु आना, आकर के पास बैठ जाना, बड़ा अज़ीज़ लगता है,
मुस्कुराहट भी बड़ी खुब निखरती है, तेरे इस चेहरे पर, आँखों में चमक,
गालों पर लाली भी खुब निखरती है,
ना जाने कौन सी फुर्सत में बनाया है ऊपर वाले ने,
मेरी आँखे तुम्हे देखते ही प्यार से भर जाती है,
और उतारती है नज़र इस चाँद से मुखड़े की,
मेरी हर दुआ तुम्हे दुनिया की हर नज़र से बचाती है-
ए रात ये आँखे अँधेरे की गुलाम है,
ए रात सवेरे से मुकम्बल हुए ज़माना हो गया,
वो मीठी नींद लिए ज़माना हो गया,
हम इस तरहा ज़िम्मेदारियों के हवाले क्या हुए,
हमें खुद से मुकम्बल हुए ज़माना हो गया-
राधा कृष्ण की जोड़ी ने कमाल कर दिया
राधा कृष्ण की भक्ति करने वाले भक्तों को मालामाल कर दिया
ले लिया सभी भक्तों को जीवन भर के लिए अपनी शरण में
सभी को निस्वार्थ प्रेम प्रदान कर दिया
जब कान्हा बजाए बांसुरी तब सभी को अपनी रासलीला में संग कर लिया
कृष्णा ने रचाकर रासलीला सभी भक्तों का दिल चुरा लिया
इसलिए भक्तों ने माखन चोर का नाम चितचोर रख दिया-
"कृष्ण है गोकुल के प्यारे, राधे कृष्णा जी की दुलारी है,
कृष्ण है घट घट के वासी, राधे जी कृष्णा पर बलिहारी है,
राधे कृष्णा के प्रेम की कहानी ब्रह्मा जी ने सवारी है,
रचा दिया विवाह राधे कृष्णा का, ब्रह्मांड में पवित्र प्रेम की कहानी की महिमा तीनो लोको में अभी भी जारी है।-
मेरी आँखों में देखो
एक तस्वीर नजर आती है,
होगा कोई चाहने वाला
जिसे तुम्हारी आवाज़ के
बिना नींद नहीं आती है,
दिन नहीं कटता, रात नहीं भाती है,
यूँ ही देखूँ तुझे हर दिन
ये ख्वाहिश दिल में समाती है,
तेरे चेहरे की मुस्कुराहट
मेरे खुशी की वजह बन जाती है।-
आज मौसम मे
बदलाव नज़र आया है,
जिसने प्यार का
एहसास दिलाया है,
चाँद ने भी क्या
खूब फ़रमाया है,
उसकी चांदनी ने पूरा
शहर चमकाया है,
दिलों मे प्यार का
फरमान फैलाया है,
प्यार ने ही इस
दुनिया को सजाकर,
जीवन को अहम बनाया है,-
Tujhe gulab kaise du,
Tum khud ek gulab ho ,
Tumhe gale se lga kr rakh lu,
Tummere Dil ke bhout paas ho,
mere sapno ka khwabon ho,
tumhe zindagi bhar ke liye
rab se mang lu
tum hi meri dua ki
pehli fariyad ho,
Fariyad ho tum mere Dil ki
Tum hi mere
Dil ke haqdar ho❤️-