Zindgi- E-Gulzar   (Dr.Himanshi Singh,Naina)
575 Followers · 884 Following

read more
Joined 27 May 2020


read more
Joined 27 May 2020
6 FEB 2022 AT 22:55

आज नही कल अफसोस जता ओगे
एक दिन मुझे खो के बहुत पछता ओगे
मुस्करा कर भी गम ए एहसा में आंखों से आंसू बहा ओगे
आज नही कल अफसोस जता ओगे— % &

-


27 JAN 2022 AT 10:48

तेरे मेरे रिश्ते की एक बात समझा नही आती
जो मेरे होने का वादा करता है
उसे कई कई दिनों तक मेरी याद कैसे नही आती
वो कैसे जीता लेता है मेरे बगैर
जहां आधे दिन में भी जिस के बगैर हम सांस नही आती
तेरे मेरे रिश्ते की एक बात समझा नही आती— % &

-


26 JAN 2022 AT 22:24

ऐसा नहीं उसके पास वक्त नहीं
बस उसके वक्त में हम नही — % &

-


23 JAN 2022 AT 22:27

कभी तो थकोगे कभी तो रात होगी
तुम लौटे तो क्या लौटे जब टूट कर चूर हो जाऊं मैं
फिर किस काम की तुम्हारी मोहब्बत की वो बरसता होगी
कभी तो थकोगे कभी तो रात होगी

-


8 JAN 2022 AT 20:58

शब्दों के जंजाल में भी मैं राह चुन लेती हूं
और तुम ही मुझे उलझा रहे हो।
जिस हुनर से खुदको तरासा है मैने सच और झूठ का खामोशी में भी आगाज सुन लेती हू
और तुम्ही मेरी नजरों पे पर्दा गिरा रहे हो।
मैं जिस पेशे में हूं जिन्दगी और मौत का सवाल बुन देती हु
शब्दों के जंजाल में भी मैं राह चुन लेती हूं
और तुम ही मुझे उलझा रहे हो।

-


8 JAN 2022 AT 13:37

मैने तो कब का चली जाना चाहती थी
वो ही घड़ी -- घड़ी लौटा था.
इस दिल ने उसे दिया भी बहुत मौका था
एक अरसा बीत जाने के बाद उसे होश और समझ में आया
उसके दिल को अब जाके उसके दिल में जो था वो बहम और धोखा था.
टूट जाने को तो वैसे कुछ ना बचा था मेरे पास
थोड़ा सा बचा बचपना था वो भी जा टूटा था
मैने तो कब का चली जाना चाहती थी
वो ही घड़ी घड़ी लौटा था।

-


7 JAN 2022 AT 21:01

Humsafar👫 hasane 😊wala aur sath nibhane 👩‍❤️‍💋‍👨 wala chahiye
Rula😢 to zindgi bhi rahi hai

-


1 JAN 2022 AT 23:35

Achcha tha bura tha jo bhi tha
Kuch paya kuch khoya jo bhi tha
Kuch apne paraye huye kuch paraye apne huye Jo bhi tha
Kisi ne dil me rakha kisi ne dil se nikala jo bhi tha
Hath tham kar bich rah me chhoda jo jesa tha kesa tha jo bhi tha
Sal kuch khatta mitha gujra jo bhi tha.

Jo gujar gaya so gujar gaya
New start😊

-


20 DEC 2021 AT 18:16

किसी गैर और अनजाने से झूठ बोला जा सकता है
उससे नहीं जिसे जिन्दगी ने गेहरा तजुर्बा दिया हो

-


18 DEC 2021 AT 23:15

Aisa nahi hai ki hume dhokha Dena nahi aata
Bas Hume tumhari tarah girna nahi ata

-


Fetching Zindgi- E-Gulzar Quotes