आज नही कल अफसोस जता ओगे
एक दिन मुझे खो के बहुत पछता ओगे
मुस्करा कर भी गम ए एहसा में आंखों से आंसू बहा ओगे
आज नही कल अफसोस जता ओगे— % &-
तेरे मेरे रिश्ते की एक बात समझा नही आती
जो मेरे होने का वादा करता है
उसे कई कई दिनों तक मेरी याद कैसे नही आती
वो कैसे जीता लेता है मेरे बगैर
जहां आधे दिन में भी जिस के बगैर हम सांस नही आती
तेरे मेरे रिश्ते की एक बात समझा नही आती— % &-
कभी तो थकोगे कभी तो रात होगी
तुम लौटे तो क्या लौटे जब टूट कर चूर हो जाऊं मैं
फिर किस काम की तुम्हारी मोहब्बत की वो बरसता होगी
कभी तो थकोगे कभी तो रात होगी-
शब्दों के जंजाल में भी मैं राह चुन लेती हूं
और तुम ही मुझे उलझा रहे हो।
जिस हुनर से खुदको तरासा है मैने सच और झूठ का खामोशी में भी आगाज सुन लेती हू
और तुम्ही मेरी नजरों पे पर्दा गिरा रहे हो।
मैं जिस पेशे में हूं जिन्दगी और मौत का सवाल बुन देती हु
शब्दों के जंजाल में भी मैं राह चुन लेती हूं
और तुम ही मुझे उलझा रहे हो।-
मैने तो कब का चली जाना चाहती थी
वो ही घड़ी -- घड़ी लौटा था.
इस दिल ने उसे दिया भी बहुत मौका था
एक अरसा बीत जाने के बाद उसे होश और समझ में आया
उसके दिल को अब जाके उसके दिल में जो था वो बहम और धोखा था.
टूट जाने को तो वैसे कुछ ना बचा था मेरे पास
थोड़ा सा बचा बचपना था वो भी जा टूटा था
मैने तो कब का चली जाना चाहती थी
वो ही घड़ी घड़ी लौटा था।-
Humsafar👫 hasane 😊wala aur sath nibhane 👩❤️💋👨 wala chahiye
Rula😢 to zindgi bhi rahi hai-
Achcha tha bura tha jo bhi tha
Kuch paya kuch khoya jo bhi tha
Kuch apne paraye huye kuch paraye apne huye Jo bhi tha
Kisi ne dil me rakha kisi ne dil se nikala jo bhi tha
Hath tham kar bich rah me chhoda jo jesa tha kesa tha jo bhi tha
Sal kuch khatta mitha gujra jo bhi tha.
Jo gujar gaya so gujar gaya
New start😊-
किसी गैर और अनजाने से झूठ बोला जा सकता है
उससे नहीं जिसे जिन्दगी ने गेहरा तजुर्बा दिया हो-
Aisa nahi hai ki hume dhokha Dena nahi aata
Bas Hume tumhari tarah girna nahi ata-