Zindagi Love You🎭   (Timtim..✪)
2.4k Followers · 3 Following

read more
Joined 14 July 2019


read more
Joined 14 July 2019
27 SEP AT 23:51

किस्मत पर छोड़ा है मैने अपनी जिंदगी के कई फैसलों को..
क्योंकि मेरे द्वारा लिए गए फैसले मुझे अक्सर
रूलाते हैं...।।

-SWATI PATEL

-


17 SEP AT 21:27

जिन राहों से न वास्ता था कोई आज वही राहें जिंदगी
बन गयी हैं...
कभी खामोशी रुलाती थी आज वही खामोशी हमारी पहचान बन गयी है... ।।

-SWATI PATEL

-


17 SEP AT 10:34

काश जो सोचा है वह सच हो जाये
फिर तो मेरी तकदीर ही बदल जाये..

मेरे सपनों को तू हकीकत कर जाये
काश तू इतना सा करिश्मा कर जाये..

रोज तेरा शुक्रिया अदा करने हम जाये
ये मेरी जिंदगी तू बस मेरी हो जाये..

-SWATI PATEL

-


16 SEP AT 13:57


रौशन जिंदगी भी अंधेरों सी लगने लगती है
जब हमारी जिंदगी ही हमसे सवाल करने लगती है..

वो जो कागज के पन्नों में कहीं दफ्न खवाहिशें
जिंदगी की हकीकत बनकर सामने आने लगती है..

-SWATI PATEL




-


13 SEP AT 15:29

एक दिन वो दिन भी आयेगा जिंदगी में
जब मेरे सपने हकीकत में मेरे अपने होंगे..।।

-SWATI PATEL

-


10 SEP AT 13:31

रोते हुए इंसान की तकलीफों का अंदाजा लगाना तो मुमकिन है..
पर उसका क्या जिसने अपनी तकलीफों को बयां किया भी तो हंस के..

-SWATI PATEL

-


8 SEP AT 21:28



सब कुछ पीछे छूट जाता है
हमारे सपनों का आशियाना
पल भर में बिखर जाता है...
पतझड़ सी वीरान जिंदगी
जहाँ दूर दूर तक हमें कोई
अपना नजर नहीं आता है... ।।

-SWATI PATEL

-


8 SEP AT 15:12

फुर्सत मिले अगर तो खुद से भी मिल लेना चाहिए
क्योंकि हमें खुद ही खुद के हालातों का अंदाजा नहीं होता है.... ।।

-SWATI PATEL

-


8 SEP AT 9:44

अधूरी ख्वाहिशों को एक दिन पूरा करना है
मुझे भी जींदगी में खुश होकर जीना है..।।

-SWATI PATEL

-


3 SEP AT 20:15

वैसे जिंदगी में मसले तो बहुत होते हैं
पर रोने से जिंदगी के मसले हल नहीं होते हैं
जिंदगी में पता नहीं कौन सा पल आखिरी हो
इसीलिए हम जिंदगी में खुश होकर रहते हैं....।।

-SWATI PATEL

-


Fetching Zindagi Love You🎭 Quotes