वैसे तो मेरी जिंदगी में अपनों की कोई कमी न थी
मसला तो तब हुआ जब मेरे अपनों ने भी दुश्मनी कर ली..।।
-SWATI PATEL-
👇�... read more
हमारी तकलीफों की जिन्हें खबर तक न थी
हम हैं या कब्र में दफ्न हो गये जिन्हें पता तक न था
आज वही दोगले लोग हमारी खुशियों पर सवाल करने आये हैं...।।
-SWATI PATEL-
मैं अपनी कहानी क्या लिखूँ
मेरी कहानी तो कहानियों में न जाने कहाँ गुम हो गयी
पर अपनेपन का मुखौटा पहने हमारे दुश्मन रोज नयी कहानी लिखकर उसे हमारी हकीकत बना देते हैं..।।
-SWATI PATEL
-
🙏फरिश्ता होगा वह इंसान🙏
जिसने खुद को खो दिया सिर्फ अपनों के लिए
अपने सपनों को दफ्न कर जिया सिर्फ अपनों के लिए
उसकी तकलीफ का अंदाज़ा लगाना मुमकिन ही नहीं क्योंकि वह हर बार अकेले लड़ा सिर्फ अपनों के लिए
-SWATI PATEL-
चाहत इतनी कि बस खुश रहूँ खुद के साथ
अब खुशियों की चाहत करना गुनाह तो नहीं...।।
-SWATI PATEL
-
छोटी छोटी बातों पर उदास हो जाती हूँ
अपनी ही जिंदगी से नाराज हो जाती हूँ
न जाने कैसी ये कशमकश है जिंदगी की
बस उलझनों का बोझ साथ लिए फिरती हूँ...।।
-SWATI PATEL-
यहाँ हमारी जिंदगी भी हमारी अपनी नहीं
और हम सपनों पर यकीन कर बैठे....।।
-SWATI PATEL-
अपनों में अपनों की तलाश करना
जैसे जिंदगी में खुशियों की फरियाद करना ।।
-SWATI PATEL-
अपने भी अपने मतलब तक साथ रहते हैं
मतलब खत्म रिश्ता खत्म... 💯
-SWATI PATEL-