किस्मत पर छोड़ा है मैने अपनी जिंदगी के कई फैसलों को..
क्योंकि मेरे द्वारा लिए गए फैसले मुझे अक्सर
रूलाते हैं...।।
-SWATI PATEL
-
👇�... read more
जिन राहों से न वास्ता था कोई आज वही राहें जिंदगी
बन गयी हैं...
कभी खामोशी रुलाती थी आज वही खामोशी हमारी पहचान बन गयी है... ।।
-SWATI PATEL-
काश जो सोचा है वह सच हो जाये
फिर तो मेरी तकदीर ही बदल जाये..
मेरे सपनों को तू हकीकत कर जाये
काश तू इतना सा करिश्मा कर जाये..
रोज तेरा शुक्रिया अदा करने हम जाये
ये मेरी जिंदगी तू बस मेरी हो जाये..
-SWATI PATEL
-
रौशन जिंदगी भी अंधेरों सी लगने लगती है
जब हमारी जिंदगी ही हमसे सवाल करने लगती है..
वो जो कागज के पन्नों में कहीं दफ्न खवाहिशें
जिंदगी की हकीकत बनकर सामने आने लगती है..
-SWATI PATEL
-
एक दिन वो दिन भी आयेगा जिंदगी में
जब मेरे सपने हकीकत में मेरे अपने होंगे..।।
-SWATI PATEL
-
रोते हुए इंसान की तकलीफों का अंदाजा लगाना तो मुमकिन है..
पर उसका क्या जिसने अपनी तकलीफों को बयां किया भी तो हंस के..
-SWATI PATEL-
सब कुछ पीछे छूट जाता है
हमारे सपनों का आशियाना
पल भर में बिखर जाता है...
पतझड़ सी वीरान जिंदगी
जहाँ दूर दूर तक हमें कोई
अपना नजर नहीं आता है... ।।
-SWATI PATEL-
फुर्सत मिले अगर तो खुद से भी मिल लेना चाहिए
क्योंकि हमें खुद ही खुद के हालातों का अंदाजा नहीं होता है.... ।।
-SWATI PATEL-
अधूरी ख्वाहिशों को एक दिन पूरा करना है
मुझे भी जींदगी में खुश होकर जीना है..।।
-SWATI PATEL-
वैसे जिंदगी में मसले तो बहुत होते हैं
पर रोने से जिंदगी के मसले हल नहीं होते हैं
जिंदगी में पता नहीं कौन सा पल आखिरी हो
इसीलिए हम जिंदगी में खुश होकर रहते हैं....।।
-SWATI PATEL
-