अंजान थे जब हम जिंदगी की राहों से
तब चाहत थी नयी राहों पर चलने की
जब से नयी राहों पर चलना शुरू किया है
पुरानी राहों की यादों ने खोखला कर दिया है
-SWATI PATEL-
👇�... read more
अजीब दास्ताँ है मेरी जिंदगी की
मैंने सपनों में भी सपनों को सिर्फ टूटते ही देखा है ll
-SWATI PATEL
-
इंतजार है उस दिन का जब वो वक्त सिर्फ मेरा होगा
कुछ अधूरे सपनों का हकीकत में बदलना होगा..
आज लड़ रहे हैं खुद की खुशियों के लिए खुद से ही
कुछ वक्त बाद ये साथ खड़ा जमाना होगा..
इंतजार है जिन दुआओं के पूरा होने की दुआ हर दुआ में मांगी
कुछ इस तरह उनका हकीकत में बदलना होगा..
--SWATI PATEL-
जिंदगी को जीने की आस आज भी है
अधूरी ख्वाहिशों को पूरा करने की आस आज भी है..।।
-SWATI PATEL-
जब अपनों से ज्यादा भरोसा गैरों पर होता है
तब जिंदगी में खुशियों का अंत होता है...।।
-SWATI PATEL-
बिखर जाती है जिंदगी सपनों की तरह
खुशियों में कांटे बिखरे हों जिस तरह...।।
-SWATI PATEL
-
जिंदगी उदास रहने लगी है
अब खुद से ही बातें करने लगी है...
यूँ तो बहुत कुछ है कहने को
पर जिंदगी को खामोशी अच्छी लगने लगी है।।
SWATI PATEL-
न पूछो उन जख्मों की गहराई
नादान हम कहाँ तक हिसाब लगायेंगे..
अब तो खामोशी भी रुलाती है
उन जख्मों ने क्या खूब असर किया है.. ।।
-SWATI PATEL-