Zindagi Love You🎭   (Timtim..✪)
2.4k Followers · 3 Following

read more
Joined 14 July 2019


read more
Joined 14 July 2019
7 AUG AT 18:04

अंजान थे जब हम जिंदगी की राहों से
तब चाहत थी नयी राहों पर चलने की
जब से नयी राहों पर चलना शुरू किया है
पुरानी राहों की यादों ने खोखला कर दिया है


-SWATI PATEL

-


16 JUL AT 19:31

तकलीफ होती है जब अपने ही
अपनों को नहीं समझते ...।।

-SWATI PATEL

-


29 JUN AT 19:34

अजीब दास्ताँ है मेरी जिंदगी की
मैंने सपनों में भी सपनों को सिर्फ टूटते ही देखा है ll

-SWATI PATEL

-


28 JUN AT 21:05

इंतजार है उस दिन का जब वो वक्त सिर्फ मेरा होगा
कुछ अधूरे सपनों का हकीकत में बदलना होगा..

आज लड़ रहे हैं खुद की खुशियों के लिए खुद से ही
कुछ वक्त बाद ये साथ खड़ा जमाना होगा..

इंतजार है जिन दुआओं के पूरा होने की दुआ हर दुआ में मांगी
कुछ इस तरह उनका हकीकत में बदलना होगा..

--SWATI PATEL

-


26 JUN AT 20:10

जिंदगी को जीने की आस आज भी है
अधूरी ख्वाहिशों को पूरा करने की आस आज भी है..।।

-SWATI PATEL

-


26 JUN AT 10:26

जब अपनों से ज्यादा भरोसा गैरों पर होता है
तब जिंदगी में खुशियों का अंत होता है...।।

-SWATI PATEL

-


24 JUN AT 19:13

बिखर जाती है जिंदगी सपनों की तरह
खुशियों में कांटे बिखरे हों जिस तरह...।।

-SWATI PATEL

-


22 JUN AT 10:06

जिंदगी उदास रहने लगी है
अब खुद से ही बातें करने लगी है...
यूँ तो बहुत कुछ है कहने को
पर जिंदगी को खामोशी अच्छी लगने लगी है।।

SWATI PATEL

-


22 JUN AT 9:58


मन करता है कहीं खो जाऊँ
जहाँ से कभी वापस न आऊँ।।

-Swati Patel

-


21 MAY AT 20:18



न पूछो उन जख्मों की गहराई
नादान हम कहाँ तक हिसाब लगायेंगे..
अब तो खामोशी भी रुलाती है
उन जख्मों ने क्या खूब असर किया है.. ।।

-SWATI PATEL

-


Fetching Zindagi Love You🎭 Quotes