zindagi_ki_ kitab_se   (Zindagi_ki_kitab_se)
209 Followers · 159 Following

Joined 2 May 2020


Joined 2 May 2020
5 JUN 2023 AT 17:21

यूँ न मुरझा कि मुझे खूद पर भरोसा ना रहे,

पिछले मौसम में तेरे साथ खिला हूँ मैं भी !!

-


3 MAR 2023 AT 7:53

जिस उम्र में परात में अंगूठी ढूंढ़नी चाहिये,

उस उम्र में एग्जाम के सेंटर ढूंढते फिर रहे हैं !!!😄

-


2 MAR 2023 AT 7:50

उठो तो ऐसे उठो...... फ़क्र हो बुलंदी को भी....

झुको तो ऐसे झुको... नाज़ हो बंदगी को भी... !!

-


24 JAN 2023 AT 18:22

जज़्बात पे काबू वो भी मोहब्बत में,

तुफान से कहते हो चुपचाप गुज़र जाओ !

-


23 JAN 2023 AT 7:43

मेरी खबर पूछने के लिए किसी को बुलाना पड़ेगा ;

सो गया हूँ में मुझे नींद से जगाना पड़ेगा !

-


22 JAN 2023 AT 10:31

कुछ ज़ख्मो की कोई उम्र नहीं होती...
ताउम्र साथ चलते हैं जिस्म के खाक होने तक !!!

-


21 JAN 2023 AT 11:59

लिखना हैं पर क्या लिखू????
अहसास -ए -शब्द लिखुँ !
या शब्द -ए -अहसास लिखुँ?
समझ सको तो समझना....
इन पंक्तियों के अभिविन्यास को !!

-


18 MAY 2022 AT 20:08

तुम रखो हिसाब मुहब्बत का,

हम तो गमों के बादशाह हैं !!

-


17 MAY 2022 AT 20:10

तुम्हे तलब कँहू , ख्वाहिश कँहू
या ज़िन्दगी!
तुमसे तुम तक का सफ़र हैं
ज़िन्दगी मेरी.. !!

-


26 APR 2022 AT 18:07

मैं हवा लिखूंगा.... तुम आलिंगन समझना !

मैं बात लिखूंगा... तुम ज़ज़्बात समझना !!

-


Fetching zindagi_ki_ kitab_se Quotes