कितनी बार कहा तुमसे
जिंदगी की दास्तान यही है
प्यार करोगे तो कैरियर नहीं बन पाएगा
कैरियर बनाओगे तो प्यार नहीं कर पाओगे-
20k YouTube subscriber
कुछ पल ऐसे भी होते हैं
जिनको बनने में वक्त लगता है
मगर जब कब बनकर तैयार हो जाता है
तब वह वक्त हद से ज्यादा हसीन लगने लगता हैं
-
जब आपका साथ हो और दिल में विश्वास हो तो मंजिल मिल ही जाती हैं
Thanks guys for supporting me
I completed 10K subscriber on my YouTube channel-
देखते-देखते अजनबी हो गए जो कल एक दूसरे के जान थे आज वह अंजान हो गए।।
-
तू हमारे दिल की शान हैं तेरे सम्मान में जान भी कुर्बान है ना कोई आंच आए तुझपे ये दिल में ठाना है हर मंजिल पर हर कदम पर तुझे आगे बढ़ाना है।।
-
दोस्तों बहुत दिन बाद आज कुछ लिख रहा हूं और कोई शायरी या लाइन वगैरा लिख नहीं रहा हूं बस एक फीलिंग है वह बता रहा हूं दोस्तों जब कोई बड़ा यूट्यूबर और जिसका खुद का फेम हो अगर वह आपका चैनल इंस्टाग्राम पोस्ट कुछ भी देखता है अच्छी फीलिंग होती है ऐसे ही एक स्टोरी इंस्टाग्राम पर लगी हुई थी तो अरविंद अरोरा जो कि A2मोटिवेशन के भी नाम से जाने जाते हैं उन्होंने मेरी स्टोरी देखें तो दोस्तों अच्छा फील हो रहा है।।❤️
-
दोस्ती और जिंदगी की यही कहानी है कि जिंदगी में दोस्ती ना हो तो जिंदगी अधूरी लगती है
और अगर दोस्ती जिंदगी भर ना रहे तो दोस्ती अधूरी लगती हैं।।-
इन बादलों को मैंने पैगाम भेजा है
अपनी मोहब्बत का संदेशा तुम्हारे पास भेजा है
बरस कर ये मिटा देंगी दूरी
बारिश की बूंदों के रूप में तुम्हें अपना प्यार भेजा है।
-
हमेशा नहीं रहने वाला यह पल कभी आएगा कभी यह कुछ हसीन पल बनकर याद दिलाएगा तो आज तो मौका है जी लो जी भर के जिंदगी क्या पता कल तुम कहां हम कहां ।।
-