Zindagi ❣️   (Madhu)
1.3k Followers · 1.1k Following

Words heal Souls.
Joined 9 March 2021


Words heal Souls.
Joined 9 March 2021
16 APR AT 19:06

ज़िन्दगी में उलझी धुमिलाती
प्रेम-कहानियां
चाय कु चुस्कियों में खोई हुई
मिलती है!

-


10 APR AT 16:57

कहाँ से चले
कहाँ के लिए

ये ख़बर नही
थी मगर

कोई भी सिरा
जहाँ जा मिला

वही हम
मिलेंगे!!

-


10 APR AT 16:51

और अनकहे जज़्बात

तह करके रख दिये
अब निकले नही जाते

मेरे अल्फाज़ किसी से
भी संभाले नही जाते

जाने किस बात पर
कौन खफ़ा हो जाये

अब सरेआम यहाँ
जज़्बात उछाले
नही जाते..!!

-


10 APR AT 16:31

मैं हूँ क्यू की

ख़त्म हो गई नादानियां
बन गए समझदार

कुछ ना मिलने पर रो देते थे
अब सब कुछ खोकर भी मुस्करा रहे है!!

-


31 MAR AT 20:23

कभी फुर्सत में लिखूंगी
वो तमाम खूबसूरत पल

जो मैंने सोचे जुरूर
मगर उन्हें जिया नही!!

-


31 MAR AT 15:18

जो ये हम दबाएँ रहते है

मन के किसी कोने में
एक वक़्त बीतने पर

शोर बहुत मचाती है अंदर-ही-अंदर!!

-


11 MAR AT 0:37

दोस्त हौसलों के दर्ज़ी है....
मुफ़्त रफ़ू कर देते है....!

-


11 MAR AT 0:15

वही ठहरा है मन
जहाँ पहुँचा भी नही कभी!!

-


7 MAR AT 20:45

ये इश्क़ भी बेसबब हसरतें पाल लेता है
रेत का सफ़र है और दरिया थाम लेता है!

-


7 MAR AT 20:31

सफ़र में मिले
सफ़र में ही बिछुड़ गए--------

कुछ क़िरदार ऐसे
थे कि दिल में ही रह गए------!!

-


Fetching Zindagi ❣️ Quotes