जिंदगी मे जो भी करना है खुदा के भरोसे और अपने दम पर कीजिये, लोगों के भरोसे पर नहीँ, क्योंकि लोग कंधे पे तभी उठाते हैं ज़ब मिट्टी मे मिलाना हो!
-
✨ ज़ब आप से कोई मदद माँगे तो ये सोच ले कि उसने पहले रब से मदद मांगी थी! और रब ने उसे आपका पता दिया_✨
-
💞 बेशक दुनिया थका देने वाली चीज़ है! 💞
💞 Beshak Duniya Thaka Dene Wali Cheez Hai_💞-
✨ तू अगर नाजों का पाला है! तो इतना सुन ले! ✨
✨ हम भी शायर हैं! तेरे नाज़ उठाएं कैसे! ✨-
ज़ख्म हिजरत के दिखाएं तो दिखाएं कैसे!
दास्तां अपनी मोहब्बत के सुनाएं तो सुनाएं कैसे!
मैकदह छुट गया यार मेरा रूठ गया!
तिशनगी अपनी बुझाएं तो बुझाएं कैसे!-
✨तौबा की उम्मीद पे हो चुके गुनाह बहुत ज्यादा हैं! या रब, मोहलत तो मिल रही है! तौफ़ीक़ भी अता कर या रब ✨
-
✨ बहन भाई का हक़ खाकर कुत्ते बिल्ली और परिंदे को दाना डालने से माफ़ी नहीँ मिलने वाली! ✨
-
✨ मर्द और औरत की दोस्ती ✨
✨ क़ुरआन पाक मे मर्द और औरत की दोस्ती का जिक्र कहीं भी नहीं है! इसके मुताल्लिक अल्लाह ने फ़रमाया है! और जो तुम्हे पसंद हो उसके साथ निकाह करो! ✨-