Zee Shan   (Zee Shan)
17 Followers · 1 Following

read more
Joined 31 May 2017


read more
Joined 31 May 2017
9 SEP 2022 AT 5:15

कि बेशक़ उनने किया इश्क़ में तबाह,
पर जो ना हुए तबाह तो वो इश्क़ भी कैसा..
कि ज़रूर उन आँसुओ को शिक़ायत हुई होगी उनसे,
पर जो ना हुई शिकायतें तो वो इश्क़ भी कैसा..

-


22 MAR 2019 AT 18:39

Thoughts, which were differentiated by mind,
you integrated into my heart..

-


18 AUG 2021 AT 18:11

अभी से पाँव के छाले न देखो
अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है


~एजाज़ रहमानी

-


1 MAY 2021 AT 16:12

चारों तरफ से घेरे गहरे काले बादलों के साये ने,
दिल को एक डर में सिमेट कर रख दिया..
हर ख़बर, हर फ़ोन कॉल,
दिल को धक से कर जाता है..

जहां लोग अपनों से मिलने हज़ारों मील सफ़र करके जाते थे,
आज वही, अपनों की सलामती के लिए घर में बैठे हैं..
डर है, ना जाने ये आने वाला वक़्त और क्या रूप दिखाए..
लेकिन दिल के किसी एक कोने में, इसी डर से सुकून भी है..
कि इस डर से ना जाने हम कितने लोग अपनों को सलामत रख पा रहे हैं..

हम इंसानों को शायद इन बीते लम्हों कि ख़ुशी की क़दर नहीं थी,
तभी जहाँ एक वक़्त में जिस खुशी में साथ बैठते थे,
चार यार घर-बार मिलकर..
आज वही खुशी रूठ कर मीलों दूर जा बैठी हो..

बस, थोड़ा नाराज़ है..

कुछ यूँ कि एक गहरी लंबी सुरंग के किसी छोर पर,
एक मद्धम रोशनी दिखा कर उम्मीद की किरण बन गयी हो..

और यूँ कहती हो.."बस दो क़दम और"

-


4 JAN 2021 AT 17:10

ठंड से अकड़े हाथों में गरम चाय की प्याली पकड़ कर हथेली में आई उस हाथ की नरमी को महसूस किया है?

तुम्हारी मौजूदगी का एहसास भी कुछ इसी तरह है...

-


30 DEC 2020 AT 7:19

ऐ मग़रूर!
यूँ आसमाँ की ऊंचाइयों को देख खुद पर गुमाँ ना कर,
मत भूल कि इन ऊँचाइयों को सिर्फ़ ज़मीन से देखा जा सकता है...

-


16 DEC 2020 AT 15:31

फ़रिश्ते से बढ़ कर है इंसान बनना
मगर इस में लगती है मेहनत ज़ियादा


~ अल्ताफ़ हुसैन हाली

-


8 DEC 2020 AT 21:24

जो बैठे हम कभी इश्क़ की पश्चिमी मुंडेर पर,
सूरज ने भी उस दिशा ढलने से मन बदल लिया...

-


5 NOV 2020 AT 19:17

दुश्मनी के लिहाज़ से दुश्मनों के तीन दर्जे होते हैं,
दुश्मन, जानी दुश्मन और रिश्तेदार..


~मुश्ताक़ अहमद युसूफ़ी

-


26 OCT 2020 AT 22:16

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा..


~ गुलज़ार

-


Fetching Zee Shan Quotes