तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद
प्रिय मंच 🙏🏻🙏🏻💐💐❤❤☺️-
आज के समय में हर कोई किसी न
किसी चक्रव्यू में फंसा हुआ है
हर मुमकिन कोशिश कर रहा है
बहुत मुश्किल से निकल पा रहा है-
झूठा इश्क़ तेरा प्यार झूठा तेरा
वादे झूठे तेरे एतबार झूठा तेरा
एहसास झूठे तेरे जज़्बात झूठा तेरा
रफ्ता रफ्ता तेरे क़रीब आना झूठा
इस मतलबी दुनिया में तुम भी झूठे
हर एक लम्हे यादें झूठे तसव्वुर झूठा तेरा
तेरे जानिब मोहब्बत की ये राहें झूठी
दिल लगाया भी एक झूठे आशिक से-
कसम तेरी होके रहेंगे हम
जो तुम चाहोगे करेंगे हम
तुमसे मोहब्बत किए है हम
तुमसे रूठेगे कभी नहीं हम
तुम्हे अपना समझ बैठे हम
ज़िंदगी तेरे नाम कर बैठे हम
ये वादा भी कर लेते है हम
तेरे बिन कुछ भी नहीं है हम
संग जीने का इरादा करें हम
साथ जीयेंगे साथ मरेंगे हम-
ढलती सांसे चुनौती से भरी हुई है
हर एक उम्मीद सांस से लिपटी है
ज़िंदगी में क्या खोया क्या पाया है
खुशियों के बहार हंसते दिन बीते है
आचरण विचार आज भी हो रहा है
ज़िंदगी की जंग जारी हौसला बुलंद है
ढलती सांसे कम न पड़ जाए डर है
मौत का मज़ा चखना है ये तो तय है-
दिल में जब किसी की बात चुभ जाए
रह रह के उस इंसान की बात चुभती रती है
जिस्म का ज़ख्म तो भर जाता है
पर जुबां का बोला अपशब्द चुभता रहता है
और याद दिलाता रहता है-
किताबों की दुनिया में ज्ञान का भंडार है
पर कुछ ज्ञान दुनिया भी देती तभी
ज़िंदगी का ज्ञान पूरा होता है-
तेरे एहसास जज़्बात से जुड़ी हुं मैं
तुझे पाके चैन सुकून से सो रही हूं मैं-
सुंदरता केवल सुंदर दिखने में नहीं होता है
सुंदर भाव सुंदर मन सबसे एहम सुंदर आत्मा
सब मिल के सुंदर विचार को पैदा करते हैं
और सुंदरता को बढ़ावा देते और निखारते है-
जीवन खुद एक अपने आप में संघर्ष है
ज़िंदगी का सफ़र ही मुश्किल सफ़र है
रोज़ सुबह से रात तक एक चुनौती है
हर उम्र के हिसाब से अपना काम है
अपनी अस्तित्व की एक पहचान है
ज़िंदगी एक सुख दुख का मेला है
कभी हंसना कभी रोना पड़ता है
ज़िंदगी के नियम के अनुसार चलना है
सब चीज़ को मद्देनजर रखते हुए
मुस्कुराके खुल के जीना चाहिए-