Zaffar Akbar   (Zaffar akbar)
629 Followers · 208 Following

Actor, Writer
Joined 30 October 2019


Actor, Writer
Joined 30 October 2019
30 JUL AT 23:50

पास आओ कुछ बात करते हैं
जब तुम पास हो ही तो फिर बात क्या करना

-


25 JUN AT 13:18

कभी मेरे ख्यालों से होकर गुजरों तुम
तुम्हें अपनी बस्ती नज़र आयेगी

-


20 APR AT 18:16

कुछ तो असर किया मुझ पर
अब गुमनाम जीता हूं

-


2 MAR AT 5:32

ज़माना गुज़र जाता है तेरे इंतज़ार में
हर लम्हा लगता है कि कल की बात है

-


23 JAN AT 22:09

कभी आओ मिलो हमसे
हम अब हम नहीं रहें
तेरे जाने के बाद
हम तेरे हो गए

-


29 OCT 2024 AT 10:16

तुम मिले भी अब ऐसे कि अब मुझे होश नहीं
अब तो गिले भी नहीं शिकायत भी नहीं

-


16 MAY 2024 AT 16:32

बेवजह इश्क की बात करते हैं
मामला तो खुदकुशी का है

-


26 MAR 2024 AT 18:42

क्या बात है जो हमसे कह गए
हमसे कह गए क्या बात है

-


13 MAR 2024 AT 5:37

बहुत दिन हुए तेरा हाल पूछे हुए
चलो आज वादाखिलाफी करते हैं

-


26 JAN 2024 AT 15:53

तुझसे होकर गुजरा था कभी
वक्त है जो अब कभी गुजरा नही

-


Fetching Zaffar Akbar Quotes