YUVRAJ SINGH   (Yuvi)
236 Followers · 284 Following

Joined 23 May 2018


Joined 23 May 2018
18 MAY 2022 AT 0:08

सवाल

धूप से गुजरकर , दीदार से तेरे सुकून सा आता है
नजर से नजर मिलाकर हर दफा पिघल सा जाता हैं
मोहबत का तो पता नहीं , पर हुकुम कुछ तो बात है
हर बार खीच लाती है , जरूर कुछ तो बात है
मुस्करा दो देख कर तो , मीठी खीर सी आती है
अगर हो नजरो में नाराज़गी तो दिल चिर कर जाती है
होगा जो भी फैसला तुम्हारा , मुझे एतबार नही
जो हो बेहतरीन तुमसे , मुझे उसका इंतजार नही
आज पहली दफा , अंतिम सवाल है
हा करोगे या ना , दिमाग में अंतिम बवाल है
अगर हुई हा तो सबसे बेहतरीन सवाल था
अगर हुई ना तो फिरसे सवाल है
सुनो ..............
अब में अपने सवाल का जवाब चाहता हु
मुस्करा रही है इस वक्त वही जनाब चाहता हु

अगर हुई हा तो ख्वाब से ख्वाब बुन लूंगा
ना हुई तो कोई न , में फिर भी तुम्हे चुन लूंगा

-


23 AUG 2019 AT 11:16

कुछ मतलबी दोस्तो से नाता जोड़ा था लेकिन अब सम्भल गया हूं
बहुत खुशनसीब थे वो पाके मुझे पर अब लगा उन्हें की में बदल गया हूं

-


16 JAN 2022 AT 18:58

ए तकदीर लिखने वाले , मेरी तकदीर में एक एहसान लिख दे
जिसे बेशुमार मोहब्त है मुझसे , उसकी मेहंदी में मेरा नाम लिख दे

-


25 DEC 2021 AT 16:56

My contact list is the best because of nobody post about #MC

love you everyone 💞

Post and share if you agree

-


16 DEC 2021 AT 22:18

हमारी मुलाकात को हसीं बना देना
मैं हाथ थामु , तुम गले लगा लेना

-


16 DEC 2021 AT 22:14

हर राज को कुछ इस कदर खोलना है
बहुत हुआ आप अब तुम्हे तुम बोलना है।

-


18 NOV 2021 AT 21:03

यह बेखौफ सा लड़का , तेरा होने से डरता है
तेरा होना भी है मगर तुझे खोने से डरता है

-


5 JUL 2021 AT 10:07

मोहब्बत सच्ची है , मगर हक आधा नही चाहती
कृष्ण चाहिए उनको , मगर बनना राधा नही चाहती

-


18 SEP 2020 AT 8:16

मुमकिन नहीं फिर भी तुम्हारा इंतजार हो
दुनिया में है लाखो पर तुमसे एतबार हो
बेशक नहीं है इजाज़त दीदार की वरना
जितनी दफा देखूं उतनी दफा प्यार हो

-


12 SEP 2020 AT 22:50

मुझे नहीं खबर , दिल भी मेरा गुमनाम होगा
थाम लो हाथ मेरा सिलसिला ये आम होगा

-


Fetching YUVRAJ SINGH Quotes