Unsung heroes make sacrifices without pippers and band
This is how they contribute to protect mother land-
But my heart ... read more
पर्यावरण ही नही अपना भविष्य भी बचाते हैं
चलो सब मिलकर पेड़ लगाते है
प्रबूद हो जंगल सुन शेरो की दहाड़
फिर हरे भरे बनाते है अपने जंगल और पहाड़
मां धरती की सेवा में हो हमारी भी हिस्सेदारी
पर्यावरण के लिए वन विभाग के साथ करते है जनभागीदारी
करते है प्रण नदियों में नही मिलाएंगे ओर जहर
स्वच्छ और हरे भरे बनाते है अपने गांव और शहर
Mision Life जैसी योजना से सीमित करते है अपनी जरूरत
चलो सब मिलकर धरती को बनाते है खूबसूरत .....
-
अगर आज मुश्किल है इमरोज होना
तो मिलती अमृता प्रीतम जैसी भी नही
इश्क मे कुरबानी तो प्रीतम सिंह की भी है
बस उसकी बेगर्जी आज जमाने में पहचानी जाती नही
यह महोब्बत का रिज्क है की कुछ ऐसा
सब को इसकी नवाज़िश बक्शी नही जाती-
जो शख्स एक समय
दुनिया में मशहूर होने की
ख्वाइश रखता था
आज घर लौटने को तरस गया
-
तेरी आँखें बताती है
तुम्हे हमसे महोबत नही
फिर भी हम ऐसे ज़िद्दी है की
खुदा से आस लगाए बैठे हैं-
मैंने बिना पाए ही, उसे खो दिया
कितना बदकिस्मत रहा ता-उम्र मैं
जनाज़े में जाते हुए बी
उसे एक बार देखने को तरस रहा हूं मैं
-
सबर रखने की बात करते है
सब महोबत पाने को
वो तबाह हो गया इंतज़ार करता
हाथों की लकीरों को देखते देखते-
मैं बोलने से ज्यादा चुप रहना चाहता हूँ
तुझे बिना बताए अज़ीज़, तेरा होना चाहता हूँ-
मिलती होंगी सजाएं दोज़ख़ में
पर मैंने क़यामत सही है
उसके दूर जाने पर-
मुझे लगा सब हासिल हो गया
कमबख़्त गरीबी का एहसास तब हुआ
जब मुझे तू ना मिला-