अकेले के इस जिंदगी मे
मेरे शिवा कोई नही।
कुछ तो कर लेंगे जिंदगी मे।
हिम्मत अभी सोयी नहीं।।
डर लगता हैं competition से
पर प्यार है अपने मिशन से
हौसलों की उड़ान हो तो
जीतेगा मेरे शिवाय कोई नहीं।।
-
कुछ करने की गुजारिश थी
कुछ करने जा रहा हूँ।
मैदान मेरा खाली हैं
मैं आ रहा हूँ।
-
जालिम इस दुनिया में
सपने ही साथ रहते हैं
मुश्किल हालातो मे
अपने ही साथ रहते है
-
शरीख हुए है हम भी किसी के गम मे
पता है हमे भी दिल का दर्द तुम्हारा
मरहम हम ही लगाएंगे
सुनाओ हाल सारा का सारा-
पलटकर जवाब देंगे हम भी
अभी मौका तो आने दो
लाइफ मे रिस्क लेकर
कुछ करके दिखाने दो
अभी कुछ भी हो
फिल्हाल अभी जाने दो
लाइफ मे कुछ करके दिखाने दो-
लोगो की उम्मीद तोड़कर जीना छोड़ दोगे क्या
उनके इशारों से अपनी मंजिल मोड़ दोगे क्या
जिंदगी जीना है अपने हौसलों से
लोगों के आगे सपने फोड़ दोगे क्या-
हम तो छोटे पंछी हैं।
उड़ान भरना सिख रहे
जो उड़ान भरते है
नीचे धरती से दिख रहे
हम भी भरेंगे ऊँची उड़ाने
Failure को अभी है पीछे छुड़ाने-
Ham to jameen se udaan dekhte hai
Dekhkar sikhte hai kyoki
Udaan bharna abhi baki hai-
Tum bin adhoore hum yah soch ashleelta ka
Ham hai to tujhe kya gam ye gun susheelta ka
Aasman hai adhoora bin badlon ke
Aur nam hriday yah nature madhurata ka
-
बात लेता मान मैं उसका
आज ऐसा नहीं होता
आज जो हो गया लेकिन
कल तो मैं नहीं रोता।।
इगो के चक्कर मे मैं
इस दिन को नहीं खोता।-