Yuvraaj Sharma Samadhiya   (Yûvrãâj shärmã)
65 Followers · 43 Following

read more
Joined 9 February 2019


read more
Joined 9 February 2019
29 JAN 2022 AT 21:40

गढ़ के महलों में मीरा की रूदन राणाजी क्या जानें,
महलों के दर्श दीवानी शबरी की झूठन क्या जानें,
अगर तन की व्याधि हो तो वैद्य शमूल नाश कर दे,
लेकिन नाड़ी पकड़ने वाला दिल की पीड़न क्या जानें ।।

-


27 JAN 2022 AT 18:51

ये रातें, ये मौसम, और तुम्हारी यादों का सहारा,
तुम ना मिल पाए तो मिल जाए एक छोटा सा
किनारा ।।

-


27 JAN 2022 AT 9:57

चाहते रहे उसे उम्रभर,
और वो नजरंदाज करके चला गया ।

-


24 JAN 2022 AT 12:51

मसला है कि भुलाने के तरीके सारे,

भूल जाता हूँ मैं जब उसको भुलाना चाहूँ..!!

-


24 JAN 2022 AT 8:08

लहजा बता रहा है आपका,
कि चाहने लगे हैं आप हमें ।।🙈🙈

-


25 JUL 2021 AT 20:09

मुझे कहां से आएगा किसी का दिल जीतना ...

मैं तो अपना भी हार बैठा हूं तुम पर,
मेरे महादेव !!!

-


19 JAN 2022 AT 10:43

दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में,

पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा❣

-


18 JAN 2022 AT 15:14

अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी,

तुम्हारे आने से कलम अब तुम्हे ही लिखती है...🖤🥀

-


31 DEC 2021 AT 7:39

पिता सूरज की तरह होते हैं,
जो गर्म जरूर होते हैं , लेकिन
ना हो तो अंधेरा छा जाता है ।

Happy birthday papa ji🎉🎉🥳🥳🎂🎂

-


28 DEC 2021 AT 9:12

हम तो पहुंच ही जाएंगे मंजिल पर गिरते पड़ते ही सही,
अरे गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं ।।

-


Fetching Yuvraaj Sharma Samadhiya Quotes