Paid Content
-
📌Hate me or Date me📌
👍LoGin In The World 25 july🎂
👔Simple Boy
👕Black Lov... read more
किसी एक (अंक) चुनना है तो मैं शून्य चुनूँगा
मित्र चुनना हुआ तो कर्ण को चुनूँगा
कवच चुनना हुआ तो पित्र (पिता) को चुनूँगा
प्रेम चुनना हुआ तो मातृ (मां) को चुनूँगा
उपदेश सुनना हुआ तो भगवतगीता सुनूँगा ।
-
क्या सोचते रहते हो मेरे बारे में
कुछ मिले तो हमे भी बताना अपने बारे में
बात खत्म हो जाती है hmm huu में
दिल करे तो पूछ लेना मेरे हाल के बारे में 😑
-
मन की बात #your_quote के साथ ✍️
बहुत वक़्त हो गया your quote पर कुछ लिखा नही
हिम्मत टूट गयी , गरलसखि रूठ गयी, लिखने की आदत
भी छूट गयी.. दिल बंजर हो रहा जज्बात सूख रहे
क्या लिखूं , क्या दिखूं, सोउ या जागु सब समान हो रहा
एक एक दिन वीरान हो रहा , बदलते रिश्ते देख कर
दिल हैरान हो रहा 😒
आज खुश हूँ 2 लाइन आपके सामने लिख रहा
आप बताइये हमारे मन की बात में आपको क्या दिख रहा
मैं कोई कहानी को संजोता अच्छा लेखक नही हूँ न हूं किसी कविता को पढ़ता कोई कवि ✍️
क्या कुछ अच्छा पढ़ना चाहेगे आप सभी ??
छोटी छोटी और मोटी बाते 🙏
एक हुनर मिटते जा रहा है,
आसमान में उड़ता परिंदा,,
जमीन पर गिरते जा रहा है
जो लिखता था कविता कभी
आज वो युवा_कवि भीड़ से
छुपते जा रहा है
कलम पर भरोसा नही, या फिर
है कोई बात ? अभी लेता हूँ आपसे
विदा सच बतायेगे एक मुलाकात 🙏
होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🔫
-
तुम iphone की तरह सबके दिल की ख्वाहिश प्रिये
मैं इस जमाने मे नोकिया जैसा गुजरा हुआ वक़्त हूँ-
अगर मुझे बात करना नही आता तो
क्या मुझे इश्क़ करना नही आता
माना मोहब्बत होगी तुम्हे भी हमसे
हमें जताना नही आता इसका मतलब
ये नही की मोहब्बत नही तुमसे-
प्यार वो फूल है जिसमे नही कोई उसूल है
बफा मिली तो ठीक वरना, बेफवाई भी कबूल है-
#शराब_हो_या_दोस्ती_जितनी_पुरानी_होगी
#उतना_मजा_आता_है_पीने_में_और_जीने_में
इसी पुरानी दोस्ती को प्रस्तुत करते आ रहे है
हमारे दिल के बहुत करीब ओर जान से ज्यादा प्यारे
मेरे दोस्त दीपक सोनी
जिसका आज #जन्मदिवस है
भगवान से सुख सम्रद्धि और आनंदमय जीवन की कामना करता हूँ
ऐसा कोई साल नही जब हमने तुम्हे विश किया नही
ऐसी कोई महफ़िल नही जिसमे तुम्हारा जिक्र किया नही
कहानियां खत्म हो जाती है जमाने की मोहब्बत ओर यारी में
पर जब जब अपने दोस्ती के किए किस्से शुरू सुनाने को जमाने मे
कभी अंत नही किया अपनी कहानी को बताने में
आज भी मुझे याद आती है तेरे साथ वो साइकिल की सवारी
ओर तेरी बचकानी भारी नोक झोंक वाली नादानी 😍
यार तेरी यारी सबसे प्यारी 😍जल जाए दुनिया सारी की सारी 😂-