तू छोड़ रहा हैं , इसमें खता तेरी क्या
हर शक़्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता !!!!-
🙏ब्राह्मण 🙏
🚶 visiting my
Instagram id - anjalisharma6823
Fb - Anja... read more
वो दीवाना न रहा , हमने भी ख्वाईश न कि ,
वादे सारे माने उसके , अपनी सरतो से ग़द्दारी न कि ।।-
बेटी की हर ख़्वाहिश पूरी नहीं होती
फ़िर , भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होतीं ,,
" बेटी दिवस की हार्दिक बधाई " 🙏-
मन अब भी उसकी गली में भटकता है ,
चलना तो पीछे ही था उससे
उसका मुड़कर देखना अब भी खटकता हैं ,,!!
-
रफ़्तार ज़िन्दगी की बहुत तेज हो गई ,
गेरो का मिलना तो दूर की बात
दूरियां अपनो से ही हज़ार हो गई ,,,!!!-
में उनके लिए क्या लिखूं ,,
जिसने ख़ुद मुझे लिखना सिखाया
मेरी हर ग़लती को सुधार कर
ज़िन्दगी जीने का पक्का खिलाड़ी बनाया ।
-
इतना मीठा था ,, उसका गुस्से में लहजा
आँखों में देखते -देखते
जैसे समुन्दर में खो गया ।,,
-
आंशू का हर कतरा मोती बनकर वह गया उसका ,
सच बोलो न कोई आशिक मर गया क्या उसका ,,।।-
दिल रोता हैं , चेहरा तो झूठी मुस्कान में व्यस्त है
स्त्री का दर्द कोई दर्द थोड़ी है ,
मर्द तो अपनी दिखावट में मस्त हैं ,,,!!!-
आन ,वान ,शान ,सब उसपे कुर्बान हैं
हम भारत के वासी ऐ सव तो पहला सम्मान हैं ।।।
-