आना जाना
कहां है किसको जाना
मैंने यही जाना
खुद में है लौटकर आना।-
यूनिक नरेश
0 Followers · 2 Following
Joined 21 June 2025
21 JUN AT 11:46
अभी तो है ये एक नई शुरुआत
है इसमें कुछ ख़ास बात
होंगे इसमें अप्सन–डाउन
होगा मुझे समझना इसे।
परन्तु...
एक होगा उसका साथ
दूजा होगा आपका हाथ
मैं हूं आपके साथ–साथ।-
21 JUN AT 10:52
हर बात
शब्दों में ही बया की जाए
जरूरी थोड़ी है।
कुछ बातें
आंखें भी कह जाती है।-