यूनिक नरेश  
0 Followers · 2 Following

Joined 21 June 2025


Joined 21 June 2025

आना जाना
कहां है किसको जाना
मैंने यही जाना
खुद में है लौटकर आना।

-



उसने
सब कहकर भी कुछ ना कहा
मैंने
कुछ ना कहकर भी सब कह दिया

-



दर्द...?
दर्द में है कुछ खास बात
रहता है सबके साथ–साथ
दिल के पास–पास।

-



अभी तो है ये एक नई शुरुआत
है इसमें कुछ ख़ास बात
होंगे इसमें अप्सन–डाउन
होगा मुझे समझना इसे।
परन्तु...
एक होगा उसका साथ
दूजा होगा आपका हाथ
मैं हूं आपके साथ–साथ।

-



हर बात
शब्दों में ही बया की जाए
जरूरी थोड़ी है।
कुछ बातें
आंखें भी कह जाती है।

-


Seems यूनिक नरेश has not written any more Quotes.

Explore More Writers