वही लोग तुम्हें बदनाम करेंगे
जिनका नाम अपने आप में बदनाम है।-
Believe your self not believe other self
Dream- writer
कुछ सपने संजोया था जिसे
वह अधूरा सा रह गया
जिंदगी में खिलती धूप सी उम्मीदें
क्या पता था डूबता सूरज सा हो गया
चलना सीख रहे थे जिंदगी में
पर जीने का सहारा ही अब नजारा बन गया
बहुत कुछ था जताने को पर हकीकत
कितना कुछ अनकहा सा रह गया
-
तेरी हर मुस्कुराहट में मुस्कुराना चाहती हूं
तेरी हर आंसू को खुशी में बदलना चाहती हूं
कदम से कदम साथ तेरे चलना चाहती हूं
तेरे हर दर्द को राहत में बदलना चाहती हूं
बस ख्वाहिश यही है कि तेरी जिंदगी का
एक छोटा सा हिस्सा बनना चाहती हूं।
-
बस तेरे साथ की ख्वाहिश थी क्या पता था
मेरे आंसुओं से इनकी कीमत चुकानी पड़ेगी।-
समय है जनाब थोड़ा हमें भी समझ लीजिए
वरना हम सिर्फ चाय की चुस्कियों में याद आएंगे।-
मंजिल की तलाश में इतना भी दूर ना होना कि
मंजिल तक पहुंचते तुम्हें अपने ही ना दिखे
-
किसी इंसान को इतना भी मजबूर ना करो कि
वह न चाहते हुए भी तुमसे दूर हो जाए।-
हंसती खेलती आंगन में जो मम्मी पापा के घर की डाली घर की रानी की जो खूबसूरत फूल सी डाली
छोटे भाई के तकरार में भी प्यार करती डाली
अपने प्यारे से जीजू की राज दुलारी डाली
बिट्टू से मां की तरह जुड़ाव रखने वाली मासी डाली
घर की बगिया की शान डाली
जो अब बन गई है राकेश के घर आंगन की डाली।
-
किसी का 1 दिन खास मत बनाओ
जब तुम उसको खास नहीं मानते तो
और यदि खास मानते हो तो उसका
हर दिन तुम्हारे लिए खास जरूर होगा।
-
दीयों की रोशनी से घर साल में एक बार जगमगाता है
घर की असली रोशनी तो आपकी मुस्कुराहट थी जिससे घर आंगन हमेशा जगमगाता था मां-