बातें करते करते कुछ पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं,
दिल का हाल छुपाए लाख, कमबख्त आँखें बयां कर जाती हैं,
यू तो मुकम्मल होती हैं गुफ़्तगू सारी, रोज़ उन दोने के दरमियाँ
सोचता है ''विहंग", फिर क्यों न जाने अक्सर,
कुछ मुलाकातें बस यूं ही,अधूरी रह जाया करती हैं...-
मिलना बिछड़ना खेल है भैया
जीवन भी तो है एक खेला,
आज संग है तेरे जो काया
तू न जाने कल कहाँ हो उसका डेरा,
प्रेम, लोभ, काम, भोग और
मृग-तृष्णा एक मोह, एक बंधन,
मानव योनि मिले न अद्भुद दोबारा
जी ले खुद का होकर यह जीवन।-
Sugar and Syrup
Oh I wish I was sugar to you my daddy
You would take out my lust juices mixed in a syrup
I would silently obey your orders my daddy
As you suck out life of my soul every second
I would feel your tongue tickling near my ears
And my breath roaring the storm that I feel within
My butterflies would chukle out sometimes in passion
And my moans would show you the path to satisfaction
No no...not so fast as I mumble in your ear
And my hands pushing you down in the depths of pleasure
You try to gain control of me by slapping me loud
And I scream yes your my daddy I will never doubt
As you slide in and out it I get more slippery my daddy
Hold hold me down I fear to fall out of your hands
Make me jump to the heights of sky
And with each jump a new depth I try
Oh yes you are near I feel down my senses
I ask you now to leave me and finish yourself
But you squeeze me out and end the game in me
Oh god I cry seeing the juices falling out of me
Now I know whats syrup and whats sugar my daddy
And here ends what I call my dark fantasy!!-
पहली मोहब्बत
चुप चुप सी रहती है,
झट से फिर हँसती है
उसकी मुस्कुराहट मेरा नूर है
और मेरी चाहत है वो
कैसे भूल जाऊं उसे भला,
मेरी तो आदत है वो....
चाय के बागानो सी महकती जुल्फें हैं उसकी जो
शरबत में चीनी सी मिठास उसके होठों की
प्यार उससे करता हूं मैं बहुत मगर
कह पाऊँ जब उसकी शर्मो है की इजाज़त तो हो
कैसे भूलाऊं उसे भला, मेरी तो आदत है वो....
रिमझिम सी बरस्ती है, फुहार सी ठंडक ले
सर्दी में गुनगुनी चाय सी गर्माहट दे
बसंत की आभा में खिला एक गुलाब है वो
और मेरे जामों की गहराई में भरी शराब है वो
क्या करूँ मेरी नजर में खुदा की मुझपर,
इक इबादत है वो
कैसे भूल जाऊं उसे भला, मेरी तो आदत है वो....
अफसोस ये रहता है, दिल मे सदा इक कसक लिए
कह पाया न मैं उससे, बात लबों में मेरे लिए
हो जाती जो थोड़ी सी लम्हों से शरारत कभी
या हो जाती एक बारिश सावन में शराबों की
कैसे में समझ पाऊँ भला, मेरे पास नहीं है अब वो
कैसे दिल को समझाऊं भला, किसी और कि अब अमानत है वो
दिल ये पागल सा बस इतना जनता है, कि मेरी पहली मोहब्बत है वो
कैसे भूल जाऊं उसे भला, मेरी तो आदत है वो....-
Healing is journey not a process
It takes time,efforts, love and trust.-
बर्बादियों के दौर में हम टूट के बिखर गए
तेरे इश्क़ में ए ज़ालिम हम कुछ यूँ फिसल गए
हम तो आए थे तेरे शहर में संवरने का इरादा लेकर
मगर तुम तो कमबख्त खुद अपना ही शहर छोड़ गए
-
नववर्ष की खुशियां आपको मुबारक रहे
खुदा करे हमारा साथ यूँ ही सलामत रहे
गर जो बीत जाएँ वो हसीं दिन पल लम्हे आपके साथ के
फिर भी हमारी यादों दुआओं में आप हमेशा हिफाज़त रहे-
They are quieter like you.....and there is a dawn waiting for me like you enlighten my life.
-
एक तस्वीर ही नहीं सिर्फ ,जान हो तुम जान हो तुम!!
एक तस्वीर ही नहीं सिर्फ एक जज़्बात हो तुम
एक तराना नहीं सिर्फ एक दिल का साज़ हो तुम
जो कानों तक न पहुंची किसी के ऐसी तड़पती आवाज़ हो तुम
उस वर्दी में टंगे सिर्फ मैडल नहीं
उस तिरंगे की आन हो तुम बान हो तुम शान हो तुम
इस देश के सिर्फ वीर सपूत नही ,
जान हो तुम जान हो तुम!!
~Continued in caption
75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-
कभी किसी को आदत न बनाइये
आदतें छूट जाया करती हैं
जब हम गुजरते हैं उन गलियों से आजकल
मंज़िलें हमसे रूठ जाया करती हैं
किस्से मोहब्बत के सुनाए तो बोहतो को हमने
असल जिंदगी में वो कहानियाँ अधूरी रह जाया करती हैं
-