" उम्र..
बिना रुके सफर कर रही है,
और हम..
ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं। "-
हर हर महादेव 🙏🏻🙏🏻
जय श्री श्याम ❣️❣️
Engineering student
Khas apne
Kisi apne ne hi sikha diya ki
Kisi pr bhi vishwas na karna or na ummeed karna kyoki last mai sabhi Chhod kr chale jate hai-
एक नया सफर
निकल जाता हूं एक नए सफर पर कुछ पुरानी यादों को भुलाने के लिए लेकिन कुछ यादें भूलने के साथ साथ बन भी जाती हैं और ये सफर यूही चलता रहता हैं-
वो एक बुरा सपना था लेकिन मैंने फिर भी उसे हकीकत माना था पर कहते है न सपने तो सपने होते हैं अच्छे हो या बुरे आखिर टूट ही जाते है खैर वो एक बुरा सपना था
-
छोटी छोटी खुशियां समेटते जाइए किसी बड़ी खुशी के लिए ये छोटी छोटी खुशियां न छोड़ते जाइए नहीं तो अंत मैं न ये खुशी मिलेगी न वो खुशी मिलेगी इस लिए छोटी छोटी खुशियां समेटते जाइए
-
तुझे लिखने बैठे हैं पर क्या लिखे क्योंकि तेरे तो हजारों चेहरे है | लिखना तो बहुत कुछ था तेरे लिए पर वक्त के साथ तूने बता भी दिया क्या लिखना चाहिए तेरे लिए
-
कहानियां कभी खत्म नहीं होती चाहे कोई आए या जाए क्योंकि किसी का जाना एक कहानी छोड़ जाता है अपने पीछे और जो आता है वो एक नई कहानी शुरू करता है
कहानी कभी खत्म नहीं होती-
सुकून भरी याद है उनकी तो फिर ताउम्र क्यों अपसोस हो
जरूरी नहीं जिन से दिल मिला उनके साथ उमर भर का साथ भी मुमकिन हो जितने पल विताये वो भी एक उमर से कम नहीं-