कभी किसी लड़की ने मुझसे भी प्यार किया था...
प्यार करने के बहाने मेरा इंतजार भी किया था,
जब उसका दिल भरा तो हमें छोड़ दिया ज़नाब...
पर गलती मेरी भी थी कि मैंने भी इज़हार किया था...!!
-सुर्या 🍁-
उम्मीदों की पतंगों से आसमान को रंगीन बनाते हैं...
तिल और गुड़ से रिश्तों में मिठास लाते हैं,
चलो छोड़ो भी अब बेवजह-सी नाराज़गी ज़नाब...
आओ नई खुशियों के साथ मकर संक्रांति मनाते हैं...!!
- सुर्या...🍁-
वो अचानक हमसे रूठ गये...
हम भी गमों में डूब गये,
उनका रूठना इस क़दर भारी पड़ा हमें ज़नाब...
कि वो तो खुश हैं ऐसा करके और हम अन्दर से टूट गये...!!
- सुर्या...🍁-
वो दिन बदल गये, वो साल बदल गया...
अच्छा दिल रखने वालों का किरदार बदल गया,
वो मंजिल बदल गई, वो रास्ता बदल गया...
हम जिससे दिल लगा बैठे थे वो दिलदार बदल गया,
वो दोस्त बदल गये, वो रिश्तेदार बदल गया...
जिसे हम बेहद चाहते थे ज़नाब वो इंसान बदल गया...!!
- सुर्या...🍁-
उसका Online रहना और मुझे Msg न करना....
जब मैं करूँ Msg तो उसका Ignore करना,
बड़ा तकलीफ देता हैं...!
सुबह उठते ही मेरा उसे Good Morning कहना और...
उसका वहीं Msg Seen करके छोड़ देना,
बड़ा तकलीफ देता हैं...!
मेरा हर बार उसकी Care करना और...
उसके मुँह से मेरे लिए कुछ भी Word न निकलना,
बड़ा तकलीफ देता हैं...!
मेरा उसको Follow करना और...
उसका मुझे Unfollow करके Block कर देना,
बड़ा तकलीफ देता हैं...!
मेरा इस Relation को बनाये रखना और...
उसका बेवजह इस Relationship से बाहर आ जाना,
बड़ा तकलीफ देता हैं...!
- सुर्या...🍁-
मोहब्बत के दौर में वो फिसल गये...
फिसले भी ऐसे कि अपने वादों से भी मुकर गये,
मैं रोता रहा अपनी खामोशियों से लिपटकर ज़नाब...
वो आये, मुझे देखा और अकेला छोड़कर निकल गये...!!
- सुर्या...🍁-
ज़िन्दगी तेरे बिना अब कटने लगी हैं...
तेरी यादें मेरे दिल से मिटने लगी हैं,
तुम बसे थे पहले मेरी निगाहों में ज़नाब...
अब मेरी आँखों से आपकी सूरत हटने लगी हैं...!!
- सुर्या...🍁-
मैंने उसे बहुत चाहा पर हमें चाहता कौन हैं...
उसे हर पल सीने से लगाया पर हमें लगाता कौन हैं,
प्यार तो सब करते ही हैं ज़नाब इसमें कोई शक नहीं...
पर जो मैंने की हैं मोहब्बत उनसे वो हमसे करता कौन हैं...!!
- सुर्या...🍁-
तुम हमें भूल जाओ तो क्या फर्क़ पड़ता हैं...
किसी से दिल लगा लो तो क्या फर्क़ पड़ता हैं,
हमने बहुत मन्नतें मांगी हैं तुम्हें पाने के लिए ज़नाब...
फिर भी किसी और के हो जाओ तो क्या फर्क़ पड़ता हैं...!!
- सुर्या...🍁-
तू मेरे हाथों में अपना हाथ क्यूँ नहीं देती...
मैं कुछ भी गलत करूँ तो मुझे डाँट क्यूँ नहीं देती,
सात जन्म साथ रहने का वादा तो सब करते हैं ज़नाब...
पर पता नहीं ये किस्मत साथ क्यूँ नहीं देती...!!
- सुर्या...🍁-