कन्हैया याद है कुछ भी हमारी,
कहूं क्या तेरे भूलने के मैं वारी
बिनती मैं कर कर जमुना से पूछी
पल पल की खबर तिहारी
पैंया परीं महादेव के जाके
टोना भी करके मैं हारी
कन्हैया याद है कुछ भी हमारी
[ नवाब सादिक़ जंग 'हिल्म' ]- श्रीलाल शुक्ल
17 OCT 2018 AT 15:45