YQ Pandey   (Shubham Pandey)
3.5k Followers · 13.4k Following

Insta-CHEFMSHUBHU
Joined 7 December 2018


Insta-CHEFMSHUBHU
Joined 7 December 2018
20 SEP 2021 AT 22:09

मैं पहली मंजिल पर खड़ा हूं,वो मेरा पता पूछने लगे
मैं खड़ा रहा , वो मेरी खता पूछने लगे

-


9 JAN 2020 AT 16:56

थोड़ी दुआ करता अगर खुदा मुझपर
उसके दिल की धोखेबाज़ी मैं पहचान लेता
यूँ तो कोई ख़ास फर्क नही पड़ा मुझपर
एक इसारा मिलता तो,
उसके अंदर के दूसरे चेहरे को पहचान लेता

-


8 JAN 2019 AT 20:07

के देखो
मोहब्ब्त में बर्बाद इंसान
मोहब्ब्त का बोझ उठाए जा रहा है
मोहब्ब्त से यू
नफरत है फिर भी
मोहब्ब्त - मोहब्ब्त गाए जा रहा है
कि इश्क़ की खुशबू से परहेज़ है उसे
कम्बक्त इश्क़ को पाने की दवा(भांग) खाए जा रहा है
उसके दिमाग का भ्रम है ,
कि वो नाचती है उसके साथ
बेशरम गुड़िया है ,
जिसको तू बेवफा समझकर नचाए जा रहा है

-


15 JUN 2021 AT 1:02

दफ्तरों का काम , महफिलों में नाम
मेरे हाथ में जाम , मै तेरे अंदर बदनाम
#deepinside

-


15 JUN 2021 AT 0:53

मुकाबला मुसीबतों का करो , ज़िन्दगी बुलाएगी ज़रूर
ज़िन्दगी को मुसीबत ही समझो, कब्र में दबाएगी ज़रूर

-


13 JUN 2021 AT 8:53

बरसते बादल के नीचे , पानी का एक कतरा ना रहा
सांसे चलने लगी हमारी , मरने का कोई ख़तरा ना रहा

-


13 JUN 2021 AT 8:46

आज मिले नहीं है उनसे , जैसे सदियों का इंतजार लगता है
इस बार इस तरफ से , सच्चा वाला प्यार लगता है

-


22 APR 2021 AT 11:03

हा मै तेरे बाद रोया हूं ,
कई बार तेरे बाद सोया हूं
यूं तो घुमा हूं मै पूरी दुनिया अपनी नज़रों से,
तेरी नज़रों में आया हूं जबसे,
कमबख्त कई बार खोया हूं


-


17 FEB 2021 AT 10:07

खुशी क्या है??

-


11 FEB 2021 AT 11:25

कभी कभी मेरा दिल करता है,
के आसमान में आग लगा दू
पर फिर आसमान भी तो ,
मेरी खाहिशों की तरह धुआ धुआं है

-


Fetching YQ Pandey Quotes