मैं पहली मंजिल पर खड़ा हूं,वो मेरा पता पूछने लगे
मैं खड़ा रहा , वो मेरी खता पूछने लगे
-
थोड़ी दुआ करता अगर खुदा मुझपर
उसके दिल की धोखेबाज़ी मैं पहचान लेता
यूँ तो कोई ख़ास फर्क नही पड़ा मुझपर
एक इसारा मिलता तो,
उसके अंदर के दूसरे चेहरे को पहचान लेता
-
के देखो
मोहब्ब्त में बर्बाद इंसान
मोहब्ब्त का बोझ उठाए जा रहा है
मोहब्ब्त से यू
नफरत है फिर भी
मोहब्ब्त - मोहब्ब्त गाए जा रहा है
कि इश्क़ की खुशबू से परहेज़ है उसे
कम्बक्त इश्क़ को पाने की दवा(भांग) खाए जा रहा है
उसके दिमाग का भ्रम है ,
कि वो नाचती है उसके साथ
बेशरम गुड़िया है ,
जिसको तू बेवफा समझकर नचाए जा रहा है
-
मुकाबला मुसीबतों का करो , ज़िन्दगी बुलाएगी ज़रूर
ज़िन्दगी को मुसीबत ही समझो, कब्र में दबाएगी ज़रूर-
बरसते बादल के नीचे , पानी का एक कतरा ना रहा
सांसे चलने लगी हमारी , मरने का कोई ख़तरा ना रहा
-
आज मिले नहीं है उनसे , जैसे सदियों का इंतजार लगता है
इस बार इस तरफ से , सच्चा वाला प्यार लगता है-
हा मै तेरे बाद रोया हूं ,
कई बार तेरे बाद सोया हूं
यूं तो घुमा हूं मै पूरी दुनिया अपनी नज़रों से,
तेरी नज़रों में आया हूं जबसे,
कमबख्त कई बार खोया हूं
-
कभी कभी मेरा दिल करता है,
के आसमान में आग लगा दू
पर फिर आसमान भी तो ,
मेरी खाहिशों की तरह धुआ धुआं है-