अयोध्या भी सजा दी है,
काशी भी सजा दी है,
मेरे श्याम कृपा कर दो,
घनश्याम कृपा कर दो |
मथुरा भी सजाएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ||— % &-
in which you get to know about cultures and mate... read more
भोले बाबा की कृपा आप..
सभी पर बनी रहे..
आपको व आपके परिवार को
मेरी और मेरे YQ परिवार की तरफ से
01/01/2022
को नव वर्ष के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
-
मैं ईश्क कहूँ, तू बनारस समझे…”
मैं गंगा सी निर्मल, बहती निरंतर
मैं मंदिर पे रंगे उस गेरूए सी
तू लिए रंग वो नुक्कड़ के पान सा…
मैं दशाश्वमेध की संध्या-आरती
तो तू सुबह-ए-बनारस उस घाट का...-
अपना हाल अपना मिजाज,
सब भूल जाते है,
इ बनारस है गुरु
यहाँ सब ठेठ में ही बतियाते है।-
‘काशी-कथा’ अनंत
‘आर्यों’ का आना हुआ ‘सूर्यवंश’ का ‘वास’
‘गंगा’ के तट पर बसा ‘काशी’ का ‘इतिहास’
‘नाटे कद’ के ‘लोग’ थे और ‘साँवला’ ‘रंग’
‘कपड़े’ का ‘व्यापार’ था ‘चाँदी’ भी थी ‘संग’!!
-
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं-
Pray for afganistan 🙏
Innocent people
Really need this,
Humanity is not for show-off,
Join the gesture of world🙏
🇦🇫🤝🇮🇳-
माँ गंगा तेरे घाट पर,
मिले सबको स्नेह,
माँ मन तुझे जपे, मिटे हृदय का सब संदेह.-