समझ नहीं आता कि,
वफा करें तो किससे करें
मिट्टी के बने लोग कागज के,
टुकड़ों पे बिखर जाते हैं
और यहां जन्नत तो सब चाहते हैं
पर कोई मरना नहीं चाहते हैं.....-
हमने तो सिर्फ़ नजरे मिलाई थी,
सारा कसूर उनके निगाहों का था..!... read more
दीवाना उसने कर दिया एक बार देख कर
हम कर सके न कुछ भी लगातार देखकर
-
मैंने परखा नहीं कभी तुझको
मगर समझा तुम्हें हर लिहाज से
पहले मोहब्बत मे
P@g@l कर दिया मुझको
फिर नजर अंदाज किया,
हर एक अंदाज से-
मैं तुम्हारी जिंदगी का
सबसे अच्छा लड़का तो नहीं हूँ
मगर इतना यकीन जरूर है
की एक दिन जब तुम मेरा नाम सुनोगी
तो मुस्कुरा पड़ोगी
और कहोगी की वो जैसा भी था
बांकी लड़कों से अलग था-
एक हकीकत फसाना है
रिश्ता था मुद्दतों का
अब अनजाना है
मिलने की तड़प
दिल में लिए ये बेगाना है
चाहत - ए - रूह
अब न किसी को रुलाना है
अपना दिल जला कर
ज़माने को हंसाना है....!-
कि लड़ सको दुनिया से,
दिलों में वो सिद्दत चाहिए
मोहब्बत करने के लिए,
इतनी तो हिम्मत चाहिए..!
देख कर नजरे झुका ली तुमसे,
इस P@g@l से और कितनी इज़्ज़त चाहिए...??-
One day this human body will have to be burnt in this very fire.
-
हमे चाहने वाली होती
हमारे न खाने पर
हमे डांटने वाली होती
ज़रा ही सही हमारे रूठने पर
हमे मनाने वाली होती
बेइंतहा न सही पर
हमे चाहने वाली होती
-
तो समझाया भी जा नहीं सकता,
ये सबक वफा का,
सिखाया भी जा नहीं सकता..!
जो सीख लो तो,
भुलाया भी जा नहीं सकता..!
कुछ दर्द दिल में,
छुपाया भी जा नहीं सकता..!
और कोई पूछे तो,
बताया भी जा नहीं सकता....!!-
उसको आँसुओं से लिखा मैंने,
ज़माना देख न सका उसे,
उसे उस नजर से देखा मैंने,
सबका अपना सलीक़ा होता है इश्क में
ये भी उसी से ही सीखा मैं,
अलावा मेरे कोई पढ़ न सके,
तब उसको आँसुओं से लिखा मैंने....!-