संभल कर कृष्ण को मांगना, अगर उसने तुम्हें अपना लिया तो फिर किसी और की इच्छा रह नहीं जाएगी जीवन में।
-
YogShikha
521 Followers · 1.0k Following
Biker, Author, Blogger, Poet, Motivational Speaker, Social Activist
Joined 4 May 2017
10 SEP AT 19:40
23 JAN AT 8:21
परिस्थिति चाहे अनुकूल आये या प्रतिकूल आये, उसका आरम्भ और अन्त होता है।
अब ऐसी प्रतिक्षण जन्मने और मिटने वाली अनुकूल-प्रतिकूल परिस्थितियों को लेकर अतिउत्साहित या हतोत्साहित होना है या नहीं, ये निर्णय आपको करना है।
-भगवद्गीता प्रेरित-
1 MAR 2023 AT 6:20
कुछ करने का एक कारण कुछ न करने के सौ बहानों से ज्यादा ताकतवर है। उस कारण को पहचानिए।
-
20 JUL 2022 AT 14:34
तेरी लौ सुलगी और हम पिघलते चले गए
बेसुध हुए और इश्क़ में हम जलते चले गए-
20 JUL 2022 AT 14:33
तेरी लौ सुलगी और हम पिघलते चले गए
बेसुध हुए और इश्क़ में हम जलते चले गए-
9 JUN 2022 AT 6:14
कोई रंग भी न घुला और इंद्रधनुष चमक उठा
कोई इत्र भी न खुला और आलम महक उठा
कहूं इबादत, अदायगी या जादू इस इश्क़ को
तुझ में मैं मिला और मुझ में तू ही तू झलक उठा-