क्या हुआ, अगर हमारे कद एक से न है।
आप हमसे सिर झुकाकर बात करते हैं
हम आपसे सिर उठाकर बात करते हैं
पर फिर भी हम आपसे बेहद प्यार करते हैं।-
Yogita Pandey©
54 Followers · 15 Following
No expectations, no sadness!!!
Joined 19 August 2020
4 DEC 2021 AT 0:29
11 JUL 2021 AT 0:49
लोगों के लिए खास क्या ही होना
क्यूंकि उनका हमें खास मानना भी वक्त कि तरह बदलना ही होता है।-
11 JUL 2021 AT 0:41
भले ही आज वो बात नहीं हम दोनों में
पर दिल को आज भी तेरी हर बात याद है-
26 APR 2021 AT 23:20
आज महसूस हुआ है
उस वक्त, उसका दिया हुआ हर वक्त जो मेरा लगता था वह कभी मेरा था ही नहीं।-
15 APR 2021 AT 0:53
अब तो मन करता है, कि कोई बहस न करू
वो उसकी जिंदगी में खुश रहें, मैं उसके लिए खुश रहूं।-
14 APR 2021 AT 0:21
बस, अब कुछ बोलतीं नहीं,
पर इसका यह मतलब नहीं कि कुछ महसूस करती नहीं।-
10 APR 2021 AT 12:41
माना कि मेरी मोहब्बत मुक्कमल न हुई
मेरी किस्मत भी दगाबाज निकली,
पर उससे एक बारी मुलाकात की हकदार तो हू मैं
ज़हन से सिर्फ एक यही बात निकली!-
9 APR 2021 AT 3:08
आज जन्मदिन है मेरा,
जिंदगी का फिर एक साल ज़रूर कम हो गया
पर तजुर्बे भी गजब के ही दे गया।-