संशयाच्या भुताला उतारा नसतो...
-
जगह बदलती रहेंगी
लोग मिलते रहेंगें
तुम यादें बनाते रहना
कड़वी चाय में शक्कर बनके घुलते रहना-
वो पुछ रहे थे..
क्या तुम्हें कभी अकेला महसूस नही होता?
......
अब क्या ही बताए उन्हें..
हमारे अंदर एक पूरी दुनियां बसी है!!
जहाँ जहाँ जाएंगे वहाँ वहाँ एक नया "जहाँ" होगा..
😊
पधारों म्हारे देस..!!
-
कुछ पुराने गानों का नशा कभी नही उतरता
जितने पुराने उतने ही खास..
हर एक गाने के पीछे एक याद छुपी है..
जब भी गाना चलता है.. किसीका चेहरा आंखों से गुजरता है
कभी ट्रेन का वो लंबा सफर याद आता है
तो कभी देर रात की पढ़ाई याद आती है
कभी रेडिओ घर पे आया वो दिन याद आता है
तो कभी किसी शादी मैं किसी मनपसंद की मुलाकात याद आती है
लब्ज वही है पर..
हर किसी की उस गाने से जुड़ी कहानी अलग अलग है
... और हाँ!!
कुछ ऐसे भी पसंदीदा गाने होते है जो जानबूझ कर अनसुने भी किये जाते है..
ताकी उस "याद" की कभी याद न आए!!
और कुछ घंटों सुनने के बाद भी दिल बार बार मुस्कुराये-
हर टुटी हुई चीज़ जोड़ी जा सकती है..
बशर्तें..
बिखरा हुआ एक भी टुकड़ा हमने खोया ना हो..
हर टुकड़े की अपनी एक ख़ास जगह है..-
हमें रफ़्तार पसंद है..
कही पे ठहर गए तो
उस ठहराव की भी एक ख़ास वजह होगी
हम यूँही वक़्त बिताया नही करते-
सुना है गोल्ड मेडलिस्ट हो इकोनॉमिक्स के!!
कभी रिश्तों का हिसाब भी रख लिया करो
बहुत बैचनी सी होती है जनाब ..
जब हम खर्च हो जाते है और हिसाब लगता नही...-
एक दिन हम भी भुला देंगे तुम्हे..
जैसे तुमने भुला दिया है..
बस एक बात हमेशा दिल मे चूभती रहेगी
यूँ खामोश न होते तो आसानी होती..
थोड़ा और वक्त देते तो मेहरबानी होती-