Yogesh Singh Solanki   (योगेश)
46 Followers · 20 Following

कौन करेगा इलाज-ए-इश्क।
हमें तो यहा सब बिमार लगते है।।💕
Joined 6 February 2019


कौन करेगा इलाज-ए-इश्क।
हमें तो यहा सब बिमार लगते है।।💕
Joined 6 February 2019
10 MAY 2021 AT 17:43

ब्रज की माटी एक मधुर राग सुनाती है,
बंसी के सुरो से शामे सज जाती है,
कण -कण में यहां पर कृष्ण बसे है,
हवा भी यहां राधे-राधे गाती है।

-


26 APR 2021 AT 22:17

वो किसी की नज़र में नहीं ,मगर सबकी नज़र में है,
वो जो मेरे ख्वाब में है वो ही जमी पर है,
मेरे लिखे हर शब्द में जिक्र है उसका,
ये सब को खबर है बस वो ही बेखबर है।

-


11 APR 2021 AT 18:30

उसे देखकर बस देखने को जी चाहता है,
सर से पांव तक वो शक्श कुछ इस कदर लुभाता है,
कोई कुम्हार जैसे अपने घड़े को सहलाता है,
वेसे उसकी तस्वीर को देखना मेरे मन को बेहलाता है।

-


6 APR 2021 AT 19:27

उसके माथे की सिकन एक कहानी बता रही है,
जैसे किसी मुशाफ़िर को घर कि याद सता रही है,
अब उसकी गली से गुजरने का दौर खत्म हुआ,
मेरे गांव से अब स़ड़क होकर जा रही है।
सुना था किस्सो में, महोब्बत बरबाद कर देती है
ये कैसी महोब्बत है जो आबाद कर के जा रही है।

-


13 MAR 2021 AT 21:31

जहाँ-जहाँ भी मेरी नज़र पड़ रही है,
चारो ओर उसकी तस्वीर बन रही है,
उसकी हर एक अदा पर तो शायरी होनी चाहिए,
उसकी आँखो में देखकर मेरी कलम चल रही हैं।

-


7 MAR 2021 AT 20:33

कश्ती को किनारे का ना मिलना मारता है,
पत्ती को साखों से बिछड़ना मारता है,
हिज्र के वक्त मुझे खबर भी न थी
उसका अब ना मिलना मुझे मारता है।

-


21 JAN 2021 AT 20:56

बिखरी जुल्फों को जब पलको से हटाती है वो,
बहोत खुब लगती है जब मुस्कुराती है वो,
वो आईना भी यारो किताना खुशनसीब होगा,
जिसे देखकर खुद को सवारती है वो।

-


29 DEC 2020 AT 20:58

जीदंगी के सफर में कई लोग मिले
कुछ इस कदर मिले कि फिर कभी नहीं मिले,
तुम जिससे मिलने की तमन्ना हर रोज़ करते हो
तुम उससे भी न मिले तो फिर क्या मिले।

-


5 DEC 2020 AT 19:26

शहर में मुशाफिरों का आना बढ़ रहा है,
यहाँ मौसम का मिजाज भी कुछ बदल रहा है,
वो कब से तरी राह ताके झरोके पर बैठा है,
और एक तु हैं जो हर बात पर बहाना कर रहा है।

-


17 AUG 2020 AT 21:22

उसका ख्याल भर ही मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आता है,
जैसे बारिश कि एक बुन्द से कोई फुल खिल जाता है,
युँ जिस कदर नज़रअंदाज करती है वो मुझें,
उसकी इस अदा पर भी मुझें प्यार आता है।

-


Fetching Yogesh Singh Solanki Quotes