ताउम्र जो न उतर सके
वो अबीर कहा से लाऊं मैं,
तेरे गालों को छुने वाली
तकदीर कहा से लाऊं मैं !-
*अब खुद को सांवारा तो मर जाऊंगा...
अहमियत दी तो खुद को
कोहिनूर मानने लगे ,
कांच के टुकड़े भी
क्या वहम पालने लगे.
-
Kitne narcotics ho yarr
Like a 3 shots of scotch or blenders Pride,
And four enuf of beral selected..-
सहता हूँ सब कुछ,
सुनाता हूँ सबकी
वेसे में बोलता नही,
मेरी खमोसी सुन लो .
रहता हूँ हर घर
कहता हूँ सबकी
झुट में बोलता नही
मेरी खामोशी सुन लो-
रूप की रानी हो मस्त तेरी कमर
अदाए देखी है तेरी, "कतई ज़हर"
जब भी बुलाऊँ में तुझे,अपने शहर
क्यों रुठ सी जाती हो तुम, "हर पहर"
-
रूप की रानी हो मस्त तेरी कमर
अदाए देखी है तेरी, "कतई ज़हर"
जब भी बुलाऊँ में तुझे,अपने शहर
क्यों रुठ सी जाती हो तुम, "हर पहर"
शरारत की थी हमने वहा मगर
हिला दिया शहर तुमने , "ढा के कहर"-
एक विश्व सुंदरी थी अहील्या
स्राप वस पत्थर बनी,
मुक्त कर जिस स्राप से
उसे उदित किया श्री राम ने,,-
रहस्य सारे संसार के समाए से
रखती हैं ,
हर समस्या का समाधान भी रखती है .
वेदो का,गीता का ज्ञान भी रखती हैं
पड़ू तुझे तो मन्नत सी लगती है
मुझे किताबें जन्नत सी लगती है..-
सीता को फिर
अग्नि परीक्षा देना पड़ा,
राम तो भगवान थे,
क्या उन्हें भी अविश्वास था,
क्या नगर वालों की बातों
पर उन्हें विश्वास था,
या शायद
यही राम का पुरषार्थ था...-