Yogesh Mishra   (Im not a poet(yogesh))
505 Followers · 552 Following

हमे यह ज़िन्दगी भी बहुत कुछ सीखाती है
कभी हराती है और कभी जीताती है
Joined 8 September 2018


हमे यह ज़िन्दगी भी बहुत कुछ सीखाती है
कभी हराती है और कभी जीताती है
Joined 8 September 2018
23 OCT 2023 AT 12:00

भ्रूण हत्या करी थी वह परिवार 

भी निकाल देवी की खोज में

मैने देखा उनकी भी 

आस्था है कन्या भोज में

-


18 SEP 2022 AT 21:02

यह किसी छात्रा का अपमान नही
यह है समाज की दलन है
नही है तुम्हारा कोई और शत्रु
लड़की ही लड़की की दुश्मन है

-


7 AUG 2022 AT 9:26

जिस के साए में मगरूर हो के बहे सके
जिस से दिल की हर बात कहे सके

जिसको हर बार एक नया नाम दे सके
जिसके मजे हम कहे के ले सके

वो दोस्त जो हाल पूछे तेरा
उसे कैसे भूल जाऊ वो दोस्त है मेरा

गुस्से और नाराजगी की
उसके दिल में जगह नहीं होती
वो दोस्त है मेरा
दोस्ती की कोई वजह नही होती

-


10 MAR 2022 AT 16:17

तुम्हारे अनुशासन तुम्हारी बुद्धि ने सब बता दिया
पंजाब तुम हारते नहीं पर सिद्धू ने हरा दिया

अपना ख्याल अपने रास्ते फिर से चुन लो
अब गुजरात चुनाव में भी सिद्धू की सुन लो

-


8 MAR 2022 AT 6:10

इतिहास में खुद को यू अंकित कर सकती है
किसी भी बे रंग फूल को सुशोभित कर सकती है
तुम कहते हो उसे लाचार और कमजोर
वो नारी है यह दुनिया भी जीत सकती है

-


2 MAR 2022 AT 10:15

अब तो जिंदगी भी कितनी मुश्किल हो गई
कितनी खूबसूरत बिल्डिंग कचरे के ढेर में तब्दील हो गई


जब युद्ध होता है तो बेकसूर मरते हैं
दोगले नेता राजनीति करते हैं

अब तो लाशों का ढेर ही कागज है कलम में खून सियाही है

वो युद्ध है जो किसी एक शासक की तानाशाही है

-


4 FEB 2022 AT 20:16

कोई चिंता से कोई शौक से कोई आदत से
यह जो धुआं फूंक रहे हैं
और कुछ तंबाकू को ताकत समझ
अपनी जान थूक रहे है— % &

-


21 JAN 2022 AT 15:01

तुम अपना आदर्श श्री कृष्ण को मानते हो
चलो आप ही बताओ उन्हें कितना जानते हो

बता सकते हो तो बताओ
उन के कितने नाम है
मोहब्बत में कृष्ण, महाभारत में माधव,
और मीरा के लिए वो घनश्याम है

कोई ज्ञान का पाठ ऐसा सीखा सकता है
कोई कृष्ण जैसा मित्रता धर्म निभा सकता है

हाँ कृष्णा तुम्ही हो जो कर सकते हो
महाभारत जैसा न्याय
हाँ कृष्ण तुम्ही लिख सकते हो
गीता जैसा अध्याय

तुम्ही तो हो यह संसार , तुम्ही हो यह विश्वास
तुम्ही सबकी मंजिल , तुम तक आना सभी का प्रयास

तुम ही त्रेता के राम ,तुम ही द्वापर के श्याम हो
तुम ही तो जीवन हो और तुम्ही पूर्ण विराम हो

-


1 JAN 2022 AT 17:12

अब दिल मे कोई सवाल न रहे
किसी बात का तुम्हे मलाल ना रहे

किसी का पूरा हुआ सपना
किसी के ख्वाब टूट गए
कुछ नए दोस्त मिले
पुराने वाले यार पीछे छूट गए

नया साल ऐसा हो जिसे कभी ना भूलू
परिन्दा बन के यह आसमान को छूलू

इस साल आपको जिस की याद सताई हो
उस शख्स को भी नए साल की बधाई हो

-


4 NOV 2021 AT 7:58

दीवाली लाए सब के जीवन में खुशियां ढेर सारी
पर खुदा किसी का घर ना रह जाए खुशियों से खाली
सभी के घर जले दीया , आए बच्चो के फटाके
क्यों की गरीब के यह भी होती है दीवाली

-


Fetching Yogesh Mishra Quotes