मैं छुट्टी खरीद लाया हूँ,
अपने संग मनपसंद रंगीन यादें ले आया हूँ।
थोड़ा ठहरकर खुद से मिलने गया था,
अब फिर लौट आया हूँ ।-
कभी कभी लगता हैं, मैं यूंही सफर में रमता रहु;
यूंही समय बीते और मैं यूंही चलता रहु |-
तुम्हे बहना पसंद हैं, चलो तुम्हे बहा ले चलूंगा
तुम्हारे सफर का, हमसफर बन चलूंगा ।-
// फिर एक कदम //
काश मैं यहां न होता, तोह फिर मैं कहा होता,
कुछ बेहिसाब सा, तोह कही बेख्याल सा होता,
कुछ सोचा था करने का पर कर न पाया,
जो चाहा वह आगे न बढ़ पाया,
क्या किस्मत, क्या किस्से, ये बेफिजूल सी बातें,
थोड़ा सा ठहराव और फिर ...
फिर... बस एक कदम और... फिर मंजिल ओर ।-
तुमने कहा था, तुम्हे छोटी छोटी चीजों में खुशियां मिलती है,
पर मैने तुम्हे हमेशा छोटी छोटी चीजें से परेशान सा देखा हैं।-
बेख्याल दिल
फिर एक कदम आगे बढ़ा लेता हु,
हर हसरत को मुस्कुरा देता हु,
कुछ हलचल, कुछ हसरतें, कुछ हुस्न का दीदार,
मैं फिर यूंही बेख्याल सा हो जाता हूं ।-
अभी तो बहुत दूर जाना हैं
हर मुश्किलों को छोड़ और आगे जाना हैं ।-
// ख्वाब //
ये आग बुझ गई अगर तोह सब कुछ जल जायेगा,
ये ख्वाबों का सूरज यूंही ढल जायेगा ।
-
// तुम्हे अब जाना होगा //
तुम्हे अब जाना होगा ;
अपने सपनो को पूरा करने निकलना होगा
कब तक और कैसे यूंही बेहताब रहोगे;
कब तक नई मुशिलो से दूर रहोगे,
घर से निकलोगे तो तब कुछ देख पाओगे ;
तभी तो अपने सपनों के समुंदर में गोता लगा पाओगे ,
हर पहेली उलझी है; हर कहानी नई हैं,
थोड़ा हिम्मत भर लो , थोड़ा एक कदम आगे बढ़ा लो ।
कुछ सपने हकीकत होते हैं
उन सपनों में एक उम्मीद हैं एक आशा की किरण हैं;
थोड़ा नया होगा ; थोड़ा अनदेखा होगा ।
जो भी होगा, अच्छा ही होगा ।
बस अब तुम्हे आगे बढ़ जाना होगा ।
तुम्हे अब जाना होगा ।।।
-
How Easy or Hard may be the Situation,
it's painful till we suffer from it.
Accept the change & Move on !-