Yogesh Kumar  
14 Followers · 34 Following

read more
Joined 30 May 2025


read more
Joined 30 May 2025
11 MINUTES AGO

नैना सुंदर, छैल छबीले और कंटीले होठ .
कानों के झुमके गालों को चूमे,
ऊपर लाल रंग की गोट।

-


26 MINUTES AGO

छुप गए है,नजरों से मेरे वो ,
तड़पाने के लिये मुझको....
डर तो उनको भी सताता होगा,
कही हमीं ना पहचाने उनको।

-


AN HOUR AGO

सकल काम समझो संपूर्ण भए।

-


2 HOURS AGO

अकड़ पहाड़ों की ये बताती है ,
अकड़ने वाले भी पत्थर के होते हैं।

-


11 HOURS AGO

सफर में हो जब,
कोई हमसफर साथ।
उस सफर की ,
अनोखी है बात।

-


11 HOURS AGO

कभी तुम थे साथ मेरे
आज गैरों की बाहों में हो,
सितमगर ये कैसा सितम किया है
लूटकर दिल का चमन, वीरान तूने किया है।
कभी तुम थे.....
जो जख्म तूने मुझको दिये है.
वहीं जख्म बाखुदा तुझे भी मिले,
मेरी वफ़ाओं का ,अच्छा सिला दिया है
तुझे बेवफा ,बेवफा ही मिले।
कभी तुम थे..

-


11 HOURS AGO

हमीं से है,रूठे, हमीं को भुलाए..
आई याद उनकी, हमीं चले आए।
कोई शिकवा करे ,या शिकायत करे वो,
जो भी करेंगे, मुझपे इनायत करें वो.
हमीं से रूठे.....
मुझे देख कर वो ,जो.... नजरे चुराएंगे ..
पकड़ कर उनका दामन , मैं जी भर मनाऊंगा।
खामोश होंगे जो..सुर्ख लब उनके..
उनकी कसम , में उन्हें चूम लूंगा।
हमीं से रूठे......
फिर भी न माने, बाहों में भर कर ...
निगाहों से उनके, खता की सजा पूछ लूंगा।



-


12 HOURS AGO

घिरोगे जब तुम मुसीबतों में,बड़ों की नसीहते रंग लाएगी।
पड़ेगा बुरा वक्त जो, उनकी. दी हुई नसीहत काम आएगी।

-


18 HOURS AGO

I would like to go back my childhood.

-


21 HOURS AGO

गुगल का जब हो सहारा,
काहेको तुम रास्ता भूलो
अब वो नहीं है, चक चौहराहे,जहां
सलाह किसी से तुम ले लो।

-


Fetching Yogesh Kumar Quotes