कुछ लोग जब चले जाते है...
बहुत सूनापन सा छा जाता है,
हृदय में
कुछ लोग जब चले जाते है।
यादें तड़पाने लगती है हर पल,
हम कहां उन्हे भूल पाते है।।
बहुत सूनापन सा छा जाता है।।
बातें उनकी अक्सर गूंजा करती है,
कानों में चुपचाप से।
अश्रु चक्षु से बहने लगती है।
अब न मिल पाने की आस से।
हो जाते है दूर जब हम ऐसे साथ से,
वंचित हो जाता है जीवन,
जब ऐसे आशीर्वाद से.....✍️¥-
मेरी कोशिशों पर अभी वक्त थोड़ा भारी है।
सुना था जंग है जिंदगी त... read more
साझा कर लेते है गम,
जिंदगी आसान होगी।
दबाये रखें अगर दर्द,
तो फिर जिंदगी ये श्मशान होगी।
मिलकर तय कर लेंगे सफर,
मंजिले मुश्किल हो तो क्या?
संघर्षों से ही तो,
सच की पहचान होगी।।
साझा कर लेते है गम,
जिंदगी आसान होगी....✍️¥
-
मुश्किल है अब सम्भाल पाना,
ये रिवाज जमाने के अब चुभने लगे है।
जो लगाया था पौधा प्यार का,
वो भी अब सूखने लगे है।
बेहतर होगा हमारे लिए...
चलो संग कहीं दूर निकल जाए,
या..करके एक दूजे को रुसवा...
आओ हम बिछड़ जाएँ..
हम बिछड़ जाएँ...✍️¥-
ये मत भूलना कि,
हम तुम्हारे सनम है।
मोहब्बत की तुमको,
सच्ची कसम है।
रूठ जाना भले,
कुछ पल के लिए...
पर गए छोड़कर हमे,
तो बिन तुम्हारे जिंदगी खतम है।
ये मत भूलना कि,
हम तुम्हारे सनम है......✍️¥-
कोशिश करो कि काम अधूरा मत छोड़ो।
हिम्मत के दम पर, दरियाओं का रुख मोड़ो।
तोड़ दो बंदिशें जो रोकती है राह तुम्हारा.....
लेकर एक विश्वास अब जीत से अपना रिश्ता जोड़ो।।
कोशिश करो कि काम अधूरा मत छोड़ो.....✍️¥-
एक रात ख्वाबों में आकर,
उन्होंने मुझे चौका दिया।
बड़ी मुश्किल से लगी थी नींद,
उन्होंने आकर जगा दिया।
सारी रात करती रही वो बातें,
गुजरे हुए पल की...
और जाते जाते फिर से मुझे रुला दिया।।
एक रात ख्वाबों में आकर.....✍️¥-
बिना कुछ कहे ही,
सबकुछ बोल दिया उसने।
रखा अजनबियों संग,
और अजनबी समझ तोल दिया उसने।
कसूर मेरा था,जो
उसे आम से खास बना रखा था।
संभाले रखा था अपनी बाहों में उसे,
जंजीर समझ खुद ही खोल दिया उसने।।
बिना कुछ कहे ही......✍️¥-
इस हिसाब से तो,
तुम्हारी खुशियां मेरी ही देन हैं।
लिखी जिसने तुम्हारी किस्मत,
शायद वो मेरी ही पेन है।
फिर इतराता क्यों है,
जरा मुझे तो बता।
जो मिला है तुझे वो दान है इश्क का,
झूठा तेरा हर वहम है।।
इस हिसाब से तो....✍️¥-
शाम का दामन थाम के,
हवाओं संग यादों ने तुम्हारे डाला डेरा है।
साथ ही नही छोड़ती मेरा,
मानों इन्ही के संग मैने लिया साथ फेरा है.....✍️¥-
कितनी बार कहा है,
अब यूं न तड़पाया करो।
जब तोड़ ही चुका है दिल तुमने,
तो यादों में भी मुंह उठा कर न आया करो।
शिकायत तुमसे बेहिसाब है,
कम नही हो सकता कोशिशों से तुम्हारी।
खामखां अपना और मेरा वक्त न जाया करो।।
कितनी बार कहा है.....✍️¥-