YOGESH KOUSHAL  
5 Followers · 2 Following

Joined 27 November 2018


Joined 27 November 2018
4 JUL 2021 AT 12:31

जब खूबसूरत काँच हैं टूटता,
धारदार हथियार हैं तब बनता।

-


6 JAN 2020 AT 12:04





आजकल लोग
समझते कम, समझाते ज्यादा हैं....
तभी तो मामले
सुलझते कम, उलझते ज्यादा हैं...

-


28 SEP 2019 AT 20:14

Peace is an Illusion created Either by Acceptance or Ignorance.

-


14 SEP 2019 AT 10:21

मालूम नही क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोते हुए देख, कर जोर जोर से रो कर मुझे उठाया जा रहा था ।
था मेरे पास हर अपना उस वक्त फिर भी , मै हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था ।
जो कभी देखते भी ना थे मोहब्बत की निगाहो से, उनके दिलो से भी प्यार,मुझ पर लुटाया जा रहा था ।
कांप उठी मेरी रूह वो मंजर देख कर,जब मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था।
था में नींद में और मुझे इतना सजाया व,बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था ।
अजब खेल था मेरे घर बच्चों की तरह, मुझे कन्धे पर उठाया जा रहा था ।
मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलो में मेरे, लिये उन्ही के हाथों मुझे जलाया जा रहा था।




-


14 JUL 2019 AT 13:47

ना फिसलो इस उम्मीद में
कि कोई तुम्हें उठा लेगा,

सोच कर मत डूबो दरिया में
कि तुम्हें कोई बचा लेगा,

ये दुनिया तो एक अड्डा है
तमाशबीनों का दोस्तों,

अगर देखा तुम्हें मुसीबत में
तो हर कोई यहां मज़ा लेगा।

-


4 APR 2019 AT 0:53

अभी वक़्त है मुसीबतों का,
मुझे और आजमाने दो,
पैरो तले रौंद देंगे परेशानियों को,
जरा अपना वक्त तो आने दो।
(Apna Time Aayega !!!)

-


6 MAR 2019 AT 13:16

गैर थे कौन, अपने थे कौन,
हम ये समझ न पाए..!
हमने देखा जिधर भी,
चेहरे बदले बदले से नजर आए..!

-


5 JAN 2019 AT 22:04

जो निभा दे साथ जितना...
उस साथ का भी शुक्रिया...
छोड़ दे जो बीच मे
उस हाथ का भी शुक्रिया...!!

-


26 DEC 2018 AT 18:12

I M December;
U R January,
Relation Is So Close,
But Distance is Too Long;

-


19 DEC 2018 AT 13:30

जीने की उसने हमे नई अदा दी है;
खुश रहने की उसने दुआ दी है;
ऐ खुदा उसकी पुण्यात्मा को शांति देना;
जिसने अपने जीवन के कुछ पल दीये है|

-


Fetching YOGESH KOUSHAL Quotes