जब खूबसूरत काँच हैं टूटता,
धारदार हथियार हैं तब बनता।-
आजकल लोग
समझते कम, समझाते ज्यादा हैं....
तभी तो मामले
सुलझते कम, उलझते ज्यादा हैं...
-
Peace is an Illusion created Either by Acceptance or Ignorance.
-
मालूम नही क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोते हुए देख, कर जोर जोर से रो कर मुझे उठाया जा रहा था ।
था मेरे पास हर अपना उस वक्त फिर भी , मै हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था ।
जो कभी देखते भी ना थे मोहब्बत की निगाहो से, उनके दिलो से भी प्यार,मुझ पर लुटाया जा रहा था ।
कांप उठी मेरी रूह वो मंजर देख कर,जब मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था।
था में नींद में और मुझे इतना सजाया व,बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था ।
अजब खेल था मेरे घर बच्चों की तरह, मुझे कन्धे पर उठाया जा रहा था ।
मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलो में मेरे, लिये उन्ही के हाथों मुझे जलाया जा रहा था।
-
ना फिसलो इस उम्मीद में
कि कोई तुम्हें उठा लेगा,
सोच कर मत डूबो दरिया में
कि तुम्हें कोई बचा लेगा,
ये दुनिया तो एक अड्डा है
तमाशबीनों का दोस्तों,
अगर देखा तुम्हें मुसीबत में
तो हर कोई यहां मज़ा लेगा।-
अभी वक़्त है मुसीबतों का,
मुझे और आजमाने दो,
पैरो तले रौंद देंगे परेशानियों को,
जरा अपना वक्त तो आने दो।
(Apna Time Aayega !!!)-
गैर थे कौन, अपने थे कौन,
हम ये समझ न पाए..!
हमने देखा जिधर भी,
चेहरे बदले बदले से नजर आए..!-
जो निभा दे साथ जितना...
उस साथ का भी शुक्रिया...
छोड़ दे जो बीच मे
उस हाथ का भी शुक्रिया...!!-
I M December;
U R January,
Relation Is So Close,
But Distance is Too Long;-
जीने की उसने हमे नई अदा दी है;
खुश रहने की उसने दुआ दी है;
ऐ खुदा उसकी पुण्यात्मा को शांति देना;
जिसने अपने जीवन के कुछ पल दीये है|-