दिल से अच्छे बनो
शक्ल के लिए तो स्नैपचैट है ।।।।।।-
Just write for myself
Police officer in Rajasthan government
खुली आंखों से हम सारी कायनात देख लेते है
पर जब तुम्हे देखना होता है तो
बस आंखे बंद कर लेते है
-
जरा अदब से गुजरिए,
हमारे जहन से जनाब ,
हमारी ख़ामोशीयो का भी ,
अपना ही रुतबा हैं-
मुझमें कुछ इस हद तक सिमट जाओ,
मैं चन्दन का पेड़ बनता हूँ
तुम नागिन की तरह लिपट जाओ..!!-
विभत्स हूं ...
विभोर हूं ...
प्रतिघात में चूर हूं ।
साम ....दाम...तुम ही रखो ....
मै ...दंड... में ....सम्पूर्ण ...हूं ।
#uppolice-
जलते घर को देखने वालो।
फूस का छप्पर आपका है।
आग के पीछे तेज हवा है ।
आगे मुकद्दर आपका है ।
उसके कतल पे में भी चुप था ।
मेरी बारी अब आयी ।
मेरे कतल पे आप भी चुप हो।
अगला नंबर आपका है।।।-
रात भर जगते रहते हैं, थकते भी नहीं
क्या..ये सितारे भी इश्क़ करते हैं ।
❤️-
ठहरेंगे कहीं तो खबर कर देंगे,
मौत से कह दो, अभी सफ़र में हैं हम !!..-
मैं भूख मरू मैं प्यास मरू
मेवाड़ धरा आजाद रहे
में घोर अंधेरा में भटकू
पर मन में प्रण री याद रहे ।।
महाराणा-