Yogesh Goswami  
25 Followers · 18 Following

Not a professional writer
Just write for myself
Police officer in Rajasthan government
Joined 12 May 2018


Not a professional writer
Just write for myself
Police officer in Rajasthan government
Joined 12 May 2018
20 MAY 2022 AT 17:13

दिल से अच्छे बनो
शक्ल के लिए तो स्नैपचैट है ।।।।।।

-


22 FEB 2021 AT 3:37

खुली आंखों से हम सारी कायनात देख लेते है
पर जब तुम्हे देखना होता है तो
बस आंखे बंद कर लेते है

-


4 JAN 2021 AT 20:33

इजाजत हो या ना हो ।।
इश्क़ तो हम तुमसे ही करेंगे।।।।

-


6 SEP 2020 AT 18:10

जरा अदब से गुजरिए,
हमारे जहन से जनाब ,
हमारी ख़ामोशीयो का भी ,
अपना ही रुतबा हैं

-


22 JUL 2020 AT 22:02

मुझमें कुछ इस हद तक सिमट जाओ,
मैं चन्दन का पेड़ बनता हूँ
तुम नागिन की तरह लिपट जाओ..!!

-


10 JUL 2020 AT 14:27



विभत्स हूं ...
विभोर हूं ...
प्रतिघात में चूर हूं ।
साम ....दाम...तुम ही रखो ....
मै ...दंड... में ....सम्पूर्ण ...हूं ।
#uppolice

-


18 JUN 2020 AT 23:04

जलते घर को देखने वालो।
फूस का छप्पर आपका है।
आग के पीछे तेज हवा है ।
आगे मुकद्दर आपका है ।
उसके कतल पे में भी चुप था ।
मेरी बारी अब आयी ।
मेरे कतल पे आप भी चुप हो।
अगला नंबर आपका है।।।

-


27 MAY 2020 AT 2:55

रात भर जगते रहते हैं, थकते भी नहीं

क्या..ये सितारे भी इश्क़ करते हैं ।

❤️

-


12 MAY 2020 AT 13:00

ठहरेंगे कहीं तो खबर कर देंगे,
मौत से कह दो, अभी सफ़र में हैं हम !!..

-


9 MAY 2020 AT 12:40

मैं भूख मरू मैं प्यास मरू
मेवाड़ धरा आजाद रहे
में घोर अंधेरा में भटकू
पर मन में प्रण री याद रहे ।।

महाराणा

-


Fetching Yogesh Goswami Quotes