Distance is far better than disinterest....
-
Follow me on Facebook: yogesh.bar... read more
अभी मंजिल-ए-इम्तिहान और भी है
जिंदगी में कई मौके और भी हैं
एक तीर चूक गया तो क्या
तरकश में तीर और भी हैं....-
तुझे हारकर,सबकुछ हार दिया है मैंने
कभी भटकता था गलियों-गलियों जिसे पूरा करने
अब उन सारी ख़्वाईशो को मार दिया है मैंने.................-
रास्ते का हर रोड़ा बेज़ार होना चाहिए
वार एक हो पर तार-तार होना चाहिए
यू तो कश्ती चलाते हैं लोग नदियों,तालाबों में
पर तुम चलाओ तो समुंदर भी पर होना चाहिए.......
-
तुझे पाने को देखा है एक ख़्वाब
चाहे इसमें ज़माने लग जाएं
या तो हो जाये ख्वाब हकीक़त
या हम ही ठिकाने लग जाएं.........-
मोहब्बत भरपूर था पर कहानी अधूरी हो गयी
चाहा था जिंदगी भर का साथ पर दूरी हो गयी
भटकता रहा रास्ते-रास्ते,गालियां-गालियां पागल बनकर
वैरागी के दर्शन क्या हो गए सारी तमन्नाएं पूरी हो गयी........-
बहुत हुआ इंतज़ार अब तो हद हो गयी
जाने कब मोहब्बत तुमसे बेहद हो गयी
एक दफ़ा देखा था यूं ही तस्वीरों में तुझे
तब से मैं तेरा आबिद और तू मेरी रब हो गयी.....-
मेहनत तुम इस क़दर कर दो
अपने पिता का ऊँचा कद कर दो
जिंदगी का एक ही उसूल है जनाब
या तो बेहद कर दो या सब रद्द कर दो......-
माना कि तेरा दौर था बीत चुका है
अब मेरी पारी है....
हारने का सिलसिला खत्म हो गया
अब तो जीतने की बारी है......-